December 22, 2025

कोतवाली लक्सर पुलिस व STF की संयुक्त कार्रवाई में इंटरनेशनल साइबर फ्रॉड गैंग का खुलासा, एक और आरोपी गिरफ्तार

(ब्योरो- दिलशाद खान।KNEWS18)

हरिद्वार पुलिस और एसटीएफ उत्तराखण्ड की संयुक्त टीम ने एक बड़े साइबर फ्रॉड गैंग का पर्दाफाश करते हुए इंटरनेशनल स्तर पर संचालित इस गिरोह के एक और सदस्य को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह लोगों को ऑनलाइन लोन दिलाने, शेयर मार्केट में भारी मुनाफा कमाने का झांसा देने तथा अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ठगी करता था। इस गैंग के तार पश्चिम बंगाल, पाकिस्तान और सऊदी अरब तक जुड़े हुए पाए गए हैं, जो राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील माने जा रहे हैं।एसटीएफ उत्तराखण्ड की टीम 17 नवंबर 2025 को साइबर ठगी से जुड़े एक मामले की जांच हेतु हरिद्वार पहुंची। जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि ठगी से हड़पे गए लाखों रुपये हरिद्वार जिले के लक्सर थाना क्षेत्र में रहने वाले लोगों के नाम पर खोले गए बैंक खातों में ट्रांसफर किए जा रहे थे। इतना ही नहीं, इन खातों से जुड़े संदिग्ध मोबाइल नंबर भी लक्सर क्षेत्र में सक्रिय पाए गए, जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई तेज कर दी।इसी क्रम में पुलिस ने 17 नवंबर को सौरभ राठौर पुत्र मेमचन्द निवासी ग्राम तिलकपुरी, लक्सर को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। सौरभ ने पूछताछ में बताया कि वह अपने साथी आकाश राठौर और पश्चिम बंगाल की एक युवती के साथ मिलकर लोगों को धोखा देने का काम कर रहा था। आरोपी पर कोतवाली लक्सर में मु0अ0सं0 1156/25, धारा 318/61(2) बीएनएस व 66C/66D आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर पुलिस ने साइबर ठगी गैंग की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की। टीम ने लगातार सुरागरसी व तकनीकी विश्लेषण करते हुए 18 नवंबर 2025 को देहरादून से आकाश राठौर पुत्र सुशील निवासी ग्राम तिलकपुरी, लक्सर को गिरफ्तार कर लिया।

गिरोह का अपराध तरीका बेहद संगठित और तकनीकी रूप से मजबूत

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी आकाश और सौरभ का संपर्क पश्चिम बंगाल की एक युवती से मोबाइल फोन के माध्यम से था। यह युवती उन्हें पाकिस्तान और सऊदी अरब के मोबाइल नंबर उपलब्ध कराती थी। इन्हीं नंबरों के माध्यम से विदेशी मॉड्यूल के साथ इनके संबंध स्थापित हुए थे। गिरोह विभिन्न राज्यों के लोगों से लोन दिलाने का झांसा, शेयर मार्केट में भारी मुनाफा दिलाने का लालच तथा अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे वसूलता था।ठगी से प्राप्त राशि को सुरक्षित रखने और उसे ट्रांसफर कराने के लिए आरोपी व्यक्तिगत बैंक अकाउंट और यूपीआई आईडी उपलब्ध कराने वाले लोगों को मोटी रकम देने का लालच देते थे। इस तरह वे अपने नेटवर्क का विस्तार कर रहे थे और कई स्थानीय युवाओं को इस अपराध में शामिल कर चुके थे।पुलिस के अनुसार गिरोह पूर्ण रूप से संगठित तरीके से काम कर रहा था तथा तकनीक का दुरुपयोग कर लगातार साइबर अपराधों को अंजाम दे रहा था। संयुक्त पुलिस टीम की मेहनत और सतर्कता से इस बड़े नेटवर्क का खुलासा संभव हो सका है।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण
आकाश राठौर पुत्र सुशील निवासी ग्राम तिलकपुरी, थाना लक्सर, जनपद हरिद्वार

पुलिस टीम

राजीव रौथाण – SHO, कोतवाली लक्सर

उ०नि० विपिन कुमार

कानि० अरविन्द चन्देल

पुलिस न केवल मामले की गहन जांच कर रही है बल्कि गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों तथा अंतर्राष्ट्रीय संपर्कों की भी पड़ताल की जा रही है। यह कार्रवाई साइबर अपराध के खिलाफ हरिद्वार पुलिस की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!