November 9, 2025

रुड़की में 11 नवंबर को लगेगा नौवां निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, इंजी.चैरब जैन की पहल समाजसेवा की मिसाल बनेगा नौवां फ्री हेल्थ कैंप

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)

रुड़की। समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय युवा भाजपा नेता एवं फोनिक्स यूनिवर्सिटी के चेयरमैन इंजीनियर चैरब जैन द्वारा आयोजित किए जा रहे निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों की श्रृंखला में अब नौवां शिविर आयोजित किया जाएगा। आगामी 11 नवंबर को मोहल्ला सोत स्थित मदरसा अरबिया रहमानिया में यह शिविर लगाया जाएगा। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सती मोहल्ला में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें शिविर की तैयारियों, चिकित्सकों की तैनाती, जांच सुविधाओं और आवश्यक प्रबंधों पर विस्तार से चर्चा की गई।बैठक की अध्यक्षता करते हुए इंजीनियर चैरब जैन ने बताया कि इस बार के शिविर में क्षेत्र के लोगों के लिए कई विशेष स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण, नेत्र जांच (मोतियाबिंद), बाल रोग, महिला रोग, दंत रोग, खून की जांच जैसी सेवाएं निशुल्क दी जाएंगी। इसके साथ ही मरीजों को मुफ्त दवाइयां और दृष्टि दोष वाले मरीजों को चश्मे भी वितरित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग को सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना उनका उद्देश्य है ताकि कोई भी व्यक्ति आर्थिक तंगी के कारण इलाज से वंचित न रहे।इंजी. जैन ने बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर में श्री स्वामी भूमानंद हॉस्पिटल, वेलियनगिरी हिल्स नर्सिंग होम, संजीवनी डेंटल केयर और सैनी डायग्नोस्टिक्स के अनुभवी डॉक्टरों और विशेषज्ञों की टीम उपस्थित रहेगी, जो परामर्श और जांच का कार्य करेंगी। उन्होंने बताया कि अब तक उनके प्रयासों से आयोजित आठ निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों में हजारों लोगों ने लाभ उठाया है, और यह पहल समाजसेवा की दिशा में एक सतत प्रयास है।बैठक में पार्षद संजीव राव, पार्षद शिवम अग्रवाल, पार्षद फजलुर रहमान, डॉक्टर विनोद रोहिला, नावेद मलिक, पंडित अभिषेक शर्मा, जुनैद मलिक, पूर्व पार्षद दिनेश शर्मा, अमित वर्मा, जहांगीर खान, आकाश गौतम, आशीष जैन, अक्षय पाल, दीपक पांडे, इनाम साबरी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने एकमत होकर कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविर समाज में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ आपसी सद्भाव और सहयोग की भावना को भी मजबूत करते हैं।कार्यक्रम के अंत में इंजीनियर चैरब जैन ने सभी सहयोगियों और चिकित्सकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के कमजोर वर्गों की सेवा ही सच्चा धर्म है। उन्होंने अपील की कि अधिक से अधिक लोग इस शिविर में पहुंचकर मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाएं और अपने परिवार व समाज को स्वस्थ बनाने में सहयोग दें।यह नौवां निशुल्क स्वास्थ्य शिविर न केवल रुड़की शहर बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों के लिए भी एक बड़ा अवसर साबित होगा। आयोजकों का लक्ष्य है कि इस बार कम से कम एक हजार से अधिक लोगों का परीक्षण किया जाए और उन्हें आवश्यक परामर्श व उपचार उपलब्ध कराया जाए। इस पहल से रुड़की में सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!