सभी प्रदेश व क्षेत्रवासियों को मंगलोर नगर पालिका की और से स्वतंत्रता दिवस व जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

स्वच्छ भारत मिशन नगर पालिका मंगलौर जन- सामान्य से अपील
1- कूड़े का स्रोत पर 3 तरीको( गीला,सूखा एवम घरेलू परिसंकटमय कूड़ा )से पृथक्कीकरण कर नगर पालिका परिषद मंगलौर का सहयोग करें।
2 – सुख एवं गीला कूड़ा अलग-अलग हमेशा नगरपालिका के कूड़ा वाहनों को ही दें ।
3- अपने घर/ गली /मोहल्ले व शहर को साफ सुथरा रखें ।
4- सूखे व गीले कूड़े को आपस में मिलकर ना रखें उन्हें अलग-अलग कूड़ेदान में ही रखें।
5- नालियों में एवं सड़कों पर कूड़ा करकट ना फैंके। पकड़े जाने पर अंतिम लिटरिंग एक्ट के तहत जुर्माना वसूला जाएगा
6- अपने आसपास में घर पर पानी जमाना होने दें क्योंकि स्वच्छ पानी में ही डेंगू का लारवा पनपता है।
7- स्वच्छ सर्वेक्षण में अपने शहर को बेहतर रैंक दिलाने के लिए नगर पालिका का सहयोग करें।
8- नगर पालिका क्षेत्र में पॉलिथीन पूर्णतः प्रतिबंधित है अतः पॉलिथीन का प्रयोग ना करें ।
9- पॉलिथीन का प्रयोग करते पाए जाने पर नियम अनुसार जुर्माना वसूला जाएगा।
10- गृहकर यूजर चार्ज एवं करो का भुगतान समय पर करें।
मोइनुद्दीन अंसारी (अध्यक्ष नगर पालिका मंगलौर )
नौशाद हसीन (अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मंगलौर)
समस्त मा. सभासदगण
(नगर पालिका मंगलौर)
मोइनुद्दीन अंसारी (अध्यक्ष नगर पालिका मंगलौर )