बड़ी खबर- रुड़की में सड़कों के चौड़ीकरण को मिली मंज़ूरी, मुख्यमंत्री ने दी प्रस्ताव को हरी झंडी

(ब्योरो- दिलशाद खान।KNEWS18)
रुड़की वासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग अब पूरी होने जा रही है। अब्दुल कलाम चौक से कोर कॉलेज (पुराना एनएच-58) तक सड़क चौड़ीकरण की स्वीकृति मिल गई है।कई वर्षों से इस मार्ग की चौड़ाई कम होने के कारण यातायात जाम और दुर्घटनाओं की समस्या बनी रहती थी। विधायक प्रदीप बत्रा ने इस विषय को लगातार उठाते हुए 29 जुलाई 2025 को आयुक्त गढ़वाल मंडल तथा 14 अगस्त 2025 को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वार्ता कर इस सड़क के महत्व से अवगत कराया।मुख्यमंत्री ने रुड़की के विकास और आगामी कुंभ मेला–2027 की तैयारी को देखते हुए रिलायंस पेट्रोल पंप से कोर कॉलेज तक सड़क चौड़ीकरण के प्रस्ताव को मंज़ूरी प्रदान की है। इस कार्य के पूरा होने से शहर की सड़कों पर सुगमता बढ़ेगी, जाम की समस्या समाप्त होगी और रुड़की की पहचान और भी निखरेगी। विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि यह परियोजना रुड़की को सीधे हाईवे से जोड़ने का कार्य करेगी, जिससे आमजन को यात्रा में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।रुड़कीवासियों ने इस विकासात्मक निर्णय पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है।