रुड़की हरिद्वार रोड पर ग्रांड वेदांतम रिज़ॉर्ट ने किया चौथे भण्डारे का आयोजन, जल सिंह सैनी और वेदांतम टीम शिवभक्तों की सेवा में जुटे

(ब्योरो दिलशाद खान) (रिपोर्ट- KNEWS18)
हरिद्वार/रुड़की।
बम बम भोले के जयकारों के साथ श्रद्धालु अपने गंतव्य की और बढ़ रहे है जिससे पूरा शहर शिवमय हो गया है। सावन के पवित्र महीने में हरिद्वार से जल लेकर लौट रहे शिवभक्तों के लिए जगह-जगह भंडारे और कांवड़ सेवा शिविर लगाए गये हैं।
इसी कड़ी में रुड़की-हरिद्वार रोड स्थित जल सिंह सैनी द्वारा संचालित ग्राण्ड वेदांतम रिज़ॉर्ट में चौथे विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।इस भंडारे में शिवभक्तों के लिए भोजन, नाश्ता, पानी, विश्राम और शौचालय की संपूर्ण व्यवस्था की गई है। वेदांतम की टीम श्रद्धा और सेवा भावना के साथ दिन-रात कांवड़ियों की सेवा में जुटी हुई है।जल सिंह सैनी ने बताया कि जैसे-जैसे कांवड़ यात्रा आगे बढ़ रही है, ग्राण्ड वेदांतम रिज़ॉर्ट में शिवभक्तों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। भंडारे में अब तक हज़ारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया कि बारिश से बचाव के लिए वाटरप्रूफ शेड और हॉल की व्यवस्था की गई है, जिससे कांवड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो।
सेवा भावना के महत्व को बताते हुए अनुज सैनी ने कहा कि, “कांवड़ियों की सेवा करने से भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त होता है। हर किसी को जीवन में एक बार कांवड़ियों की सेवा अवश्य करनी चाहिए, इससे आत्मिक सुख और शांति मिलती है।”वहीं निर्देश सैनी ने भी कांवड़ियों की मंगल यात्रा की कामना करते हुए कहा, “भोलेनाथ सभी शिवभक्तों की मनोकामना पूर्ण करें और उनकी यात्रा सफल हो।” ग्राण्ड वेदांतम रिज़ॉर्ट की यह सेवा पहल श्रद्धालुओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं है, जो सावन माह में धर्म और सेवा का बेहतरीन उदाहरण पेश कर रही है।इस मौके पर जल सिंह सैनी संचालक,निर्देश सैनी,अनुज जी ज़िलाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा रुड़की,
मेघराज सैनी ,अंकुर सैनी,सचिन सैनी,राहुल सैनी,प्रिंस सैनी,अभिषेक सैनी ,उत्तम सैनी, सोहन लाल सैनी डाइरेक्टर गन्ना समिति,अशोक सैनी प्रधान आदि सेवादार मौजूद रहे।