(न्यूज़ रुड़की) आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने सिविल लाइन कोतवाली का औचक निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने शहर के व्यापारियों से मुलाकात कर समस्याएं जानी साथ ही सुझाव भी मांगे। आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने दिल्ली से लौटते समय सिविल लाइंस कोतवाली में अधिकारियों के साथ बैठक की उनके आने की सूचना पर पार्टी उद्योग व्यापार मंत्री मंडल के पदाधिकारी भी कोतवाली पहुंच गए आई जी ने व्यापारी से खुलकर बात की और उनकी समस्याएं जानी। व्यापारी अरविंद कश्यप, प्रमोद जोहर, संजय गर्ग ने जाम की समस्या के समाधान की मांग रखी साथ ही सुझाव भी दिये । उन्होंने जल समस्या का समाधान करने का भरोसा दिया इसके बाद आईजी ने एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल, सीओ रुड़की नरेंद्र पंत आदि अधिकारियों के साथ बैठक कर अपराध पर अंकुश के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए।