*सभी प्रदेश व नगरवासियों को श्री गणपति कुंदन स्वीट्स एन्ड स्नैक्स की और से होली की हार्दिक शुभकामनाएं*

(दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़की)
आप सभी को होली की ढेरों शुभकामनाएं। हर्ष और उल्लास से भरा यह पावन-पर्व हर किसी के जीवन में नई उमंग और ऊर्जा का संचार करने के साथ ही देशवासियों की एकता के रंग को और प्रगाढ़ करे, यही कामना है
उन्होंने कहा कि होली भारतीय सभ्यता , संस्कृति और परम्परा का प्रमुख पर्व है। गुलाल के रंग, मिठाइयां और हर्षोल्लास इसके प्रतीक हैं। साथ ही होलिका दहन का पावन पर्व हमें अधर्म, असत्य एवं अन्याय जैसी नकारात्मक प्रवृत्तियों से लड़ने की भी प्रेरणा देता है।
निवेदक – अरविंद कश्यप (नगर अध्यक्ष (प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल)
पूरे देश मे होली का त्यौहार बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया जा रहा है वही कुंदन स्वीट्स दुकान के मालिक अरविंद कश्यप ने कहा कि लोग मिठाइयों की जमकर खरीदारी कर रहे है । होली के त्यौहार को लेकर लोगो मे भारी उत्साह दिखाई दे रहा है और दुकानों पर काफी भीड़ देखने को मिल रही है । होली को लेकर सुबह से ही बाजार में चहल पहल रही। दुकानों पर सुबह से रात तक खरीदारों की भीड़ लगी रही। मिठाईयों की दुकानों पर भारी भीड़ दिखाई दी। लोग होली के लिए पारंपरिक मिठाईयां जैसे गुझिया, लड्डू आदि खरीद रहे है।