नगर निगम पर कांग्रेस का वार, सचिन गुप्ता बोले– जनता को गुमराह कर रही भाजपा

*(ब्योरो- दिलशाद खान)*
(न्यूज़ रुड़की) उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के ज़िला महामंत्री सचिन गुप्ता ने नगर निगम और भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा नगर निगम के साथ मिलकर जनता को गुमराह करने का काम कर रही है, जबकि विपक्ष लगातार जनहित के मुद्दों को उठाकर लोगों को राहत दिलाने का प्रयास कर रहा है।गुप्ता ने हाल ही में कांग्रेस नेत्री पूजा गुप्ता द्वारा जलभराव प्रभावित क्षेत्रों में की गई पहल का उल्लेख करते हुए कहा कि “पूजा गुप्ता ने खुद मौके पर जाकर जलभराव से परेशान लोगों की मदद की। उन्होंने टैंकर्स और ट्रैक्टरों की व्यवस्था कराकर लगातार दो दिनों तक पानी की निकासी करायी। यह जिम्मेदारी नगर निगम की थी, लेकिन वह पूरी तरह विफल रहा। पूजा गुप्ता जनता के सुख-दुख में खड़ी होकर वास्तविक सेवा का काम कर रही हैं।”उन्होंने मेयर के आरोपों को पूरी तरह निराधार बताते हुए कहा कि “जनता ने मेयर को चुना है, लेकिन केवल दौरा करना और बयान देना समाधान नहीं है। जनता को वास्तविक काम चाहिए, केवल राजनीति नहीं। मीडिया सच्चाई दिखा रही है और जनता को भी साफ नजर आ रहा है कि विपक्ष ही उनके बीच खड़ा होकर उनकी समस्याओं का समाधान कर रहा है।”सचिन गुप्ता ने प्रधानमंत्री द्वारा आपदा राहत को लेकर दिए गए फंड पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे उत्तराखंड राज्य में आई आपदा से निपटने के लिए 1500 करोड़ रुपये का पैकेज दिया है। ऐसे में यह कहना कि अलग से 200 करोड़ रुपये का फंड मिलेगा, जनता को गुमराह करने जैसा है। भाजपा नेताओं को स्पष्ट करना चाहिए कि वे किस आधार पर इस तरह के बयान दे रहे हैं।”कांग्रेस नेता ने नगर निगम पर बीटी गंज के व्यापारियों को अतिक्रमण के नाम पर परेशान करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि निगम की नजर सिर्फ चुनिंदा जगहों पर है। “बीटी गंज में कार्रवाई की जाती है, लेकिन मलकपुर चुंगी पर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण है, वहां कोई कार्यवाही क्यों नहीं होती? क्योंकि वहां भाजपा नेताओं के कॉम्प्लेक्स बने हुए हैं। यही निगम की दोहरी नीति और भाजपा की संरक्षण राजनीति को उजागर करता है।”गुप्ता ने कहा कि विपक्ष जनहित से जुड़े हर मुद्दे को सड़कों से लेकर सदन तक मजबूती से उठाएगा। उन्होंने नगर निगम को चेतावनी दी कि केवल बयानबाजी और राजनीति से जनता को बरगलाना बंद करे और असल में उनकी समस्याओं का समाधान करे।उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा जनता के साथ खड़ी है और जनहित के लिए संघर्ष करती रहेगी। “नगर निगम को चाहिए कि वह पूजा गुप्ता जैसे प्रयासों से सबक ले और जलभराव जैसी समस्याओं का स्थायी समाधान करे, क्योंकि जनता को केवल घोषणाओं से नहीं, बल्कि वास्तविक काम से राहत मिलती है।”गुप्ता के इस बयान से नगर निगम और भाजपा की कार्यप्रणाली को लेकर एक बार फिर से बहस तेज हो गई है। जहां कांग्रेस लगातार निगम की नीतियों पर सवाल उठा रही है, वहीं भाजपा और नगर निगम इसे विपक्ष की राजनीति बताकर खारिज करने में लगे हैं।