September 13, 2025

भविष्य बताने के बहाने ठगी—हरिद्वार पुलिस ने गिरोह का किया पर्दाफाश

(ब्योरो- दिलशाद खान।KNEWS18)

रुड़की, 13 सितम्बर 2025 — हरिद्वार पुलिस ने रुड़की क्षेत्र में एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो आमजन को भविष्य बताने और पारिवारिक समस्याओं का समाधान करने का झांसा देकर उनके कीमती सामान और नगदी ठग लिया करता था। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पीड़िता के मोबाइल फोन, नगदी और अन्य सामान बरामद किए हैं।11 सितम्बर 2025 को कोतवाली रुड़की में पीड़िता रेखा पत्नी राजेंद्र, निवासी शिव चौक रामपुरी, मुजफ्फरनगर ने तहरीर दी थी कि 09 सितम्बर को वह नगर निगम पुल रुड़की पर अपने बच्चों के साथ खड़ी थी। उसी दौरान दो अज्ञात व्यक्ति उसके पास पहुंचे और भविष्य बताने लगे। उन्होंने पीड़िता की पारिवारिक समस्याओं का समाधान करने की गारंटी दी और उसे विश्वास में लेकर उसके सोने के कुंडल (लगभग 4 ग्राम), दो मोबाइल फोन और 1200 रुपये एक पोटली में रखवा लिए। कुछ ही देर बाद दोनों युवक मौका पाकर सामान लेकर फरार हो गए।

पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली रुड़की में मुकदमा पंजीकृत किया गया और पुलिस ने जांच शुरू की।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए अपराधियों को पकड़ने के लिए सख्त निर्देश जारी किए। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी रुड़की के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइन के तहत एक विशेष टीम गठित की गई। इस टीम ने जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।

पुलिस की सतर्कता रंग लाई और 12 सितम्बर को मुखबिर की सूचना पर सोनाली पार्क के पास से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शादाब पुत्र अब्दुल हक, निवासी अब्दाल साहब रोड, चारमीनार के पीछे, थाना कलियर, हरिद्वार (उम्र 35 वर्ष) और साजिद पुत्र ताहीर, निवासी ग्राम हरेटी, थाना कोतवाली देहात, सहारनपुर, हाल निवासी वाजिद गेस्ट हाउस नई बस्ती, थाना कलियर, हरिद्वार (उम्र 32 वर्ष) के रूप में हुई।

बरामद सामान

गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पीड़िता का जियो कंपनी का एक मोबाइल फोन, मोटोरोला कंपनी का आसमानी रंग का टच स्क्रीन मोबाइल फोन और कुंडल बेचकर कमाए गए ₹28,070 नगदी बरामद किए गए।

पुलिस टीम

इस सफलता में शामिल पुलिस टीम में व0उ0नि0 लोकपाल परमार, अ0उ0नि0 अषाढ़ सिंह पंवार, हे0कानि0 युनुस बेग, हे0कानि0 प्रवीण, का0 अमित रावत और का0 प्रदीप डंगवाल रहे।

हरिद्वार पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी अंजान व्यक्ति के झांसे में न आएं और भविष्यवाणी या पारिवारिक समस्याओं के समाधान के नाम पर अपना सामान न सौंपें। पुलिस ने कहा है कि यदि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।इस सफलता ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि हरिद्वार पुलिस सतर्कता और दृढ़ संकल्प के साथ अपराधियों पर लगातार नकेल कस रही है। पीड़िता को उसका सामान लौटाने के साथ-साथ इस गिरोह के पर्दाफाश ने स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास को और मजबूत किया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!