भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा ने बाढ़ पीड़ितों को वितरित किए आर्थिक सहायता के चेक

(ब्योरो- दिलशाद खान।KNEWS18)
रुड़की – भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा ने शुक्रवार को अपने कैंप कार्यालय पर दर्जनों महिलाओं को आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रुड़की शहर में जलभराव की समस्या पर लगातार नजर रखी जा रही है और जल्द ही लोगों को राहत मिलेगी।विधायक बत्रा ने बताया कि मौसम खराब होने से सड़कों और नालों पर गहरा असर पड़ा है, जिसके समाधान के लिए प्रशासन को विशेष निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात कर रुड़की की स्थिति से उन्हें अवगत कराएंगे।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार गांव-गांव और शहर-शहर के विकास को लेकर गंभीर है और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अधिकारियों को तुरंत समाधान निकालने के निर्देश दिए गए हैं। विधायक बत्रा ने दावा किया कि धामी सरकार प्रदेश के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ रही है।कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि “कांग्रेस केवल जुमलेबाज़ पार्टी है, जबकि देश और प्रदेश का वास्तविक विकास भाजपा ही कर सकती है।”