रोटरी क्लब रूड़की ने मनाया स्वतंत्रता दिवस समाजसेवा के साथ, कुश्ठ आश्रम को मिली आर्थिक सहायता और सुविधाएं

(ब्योरो- दिलशाद खान।KNEWS18)
रुड़की, 15 अगस्त 2025 — रोटरी क्लब रूड़की ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कुश्ठ आश्रम में ध्वजारोहण एवं सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा ने ध्वजारोहण किया, जबकि नगर निगम रुड़की मेयर अनीता अग्रवाल विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहीं।क्लब की ओर से कुश्ठ आश्रम को ₹20,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की गई, साथ ही आश्रम के उपयोग हेतु एक नया रेफ्रिजरेटर भी दान किया गया।कार्यक्रम में विशेष योगदान देते हुए सेवानिवृत्त सैनिक मोहनलाल गौड़ ने आश्रम के लिए एक रेफ्रिजरेटर, दो सीलिंग फैन तथा ₹1,00,000 मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किए।रोटरी क्लब रूड़की पिछले 42 वर्षों से कुश्ठ आश्रम को गोद लेकर निरंतर सेवा कार्य करता आ रहा है। इस वर्ष भी सेवा की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, कैदियों को मिठाई, अस्पताल के प्रसूति वार्ड में फलों का वितरण और बगदरी परिवारों को राशन प्रदान किया गया।कार्यक्रम का संचालन पूर्व सहायक गवर्नर सुभाष सरिन के मार्गदर्शन में हुआ। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष रीना ननीठानी, सचिव निधि शांडिल्य, वंदना मोहन, वीरेंद्र कुमार जैन, संजीव सैनी, एच. पी. काला, मनोज जैन, राजेश चंद्रा, वी.के. शर्मा, अनिल श्रीवास्तव सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।इसके अलावा रोटरी कम्युनिटी कॉर्प्स (RCC) और अतिथियों में सर्वेश गोस्वामी, अनीता पुंडीर, रश्मि चौधरी, शास्त्री जी आदि भी मौजूद रहे।रोटरी क्लब रूड़की ने स्वतंत्रता दिवस पर सेवा के भाव को जीवंत कर समाजसेवा की मिसाल पेश की और सभी के दिलों में अमिट छाप छोड़ी।