मुख्य विकास अधिकारी ने पैक्स कम्प्यूटराइजेशन की धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी, दिए सख्त निर्देश

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)
हरिद्वार: सचिव, सहकारिता, उत्तराखण्ड शासन द्वारा 11 अगस्त 2025 को जारी निर्देशों के क्रम में, मुख्य विकास अधिकारी (CDO) आकांक्षा कोण्डे ने विकास भवन स्थित सभागार में जनपद की पैक्स कम्प्यूटराइजेशन परियोजना की प्रगति की समीक्षा की।बैठक के दौरान CDO ने कम्प्यूटराइजेशन कार्य की धीमी रफ्तार पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए जिला सहायक निबंधक, सहकारी समितियां, हरिद्वार को आदेश दिया कि अगले दो दिनों में शेष 38 समितियों का जी.एल. मिलान पूरा किया जाए। इस कार्य की जिम्मेदारी अपर जिला सहकारी अधिकारी और सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) को सौंपते हुए उन्होंने तय समय सीमा में कार्य न होने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।सीडीओ ने मोहनावाला, लालढांग, मौहम्मदपुर, जवाहरखान और लहबोली समितियों के सिस्टम ऑडिट को तुरंत पूरा करने के भी निर्देश दिए, जिनका जी.एल. मिलान पहले से हो चुका है। साथ ही, जिला सहायक निबंधक को रोजाना पैक्स कम्प्यूटराइजेशन की प्रगति की रिपोर्ट देने को कहा।निर्णय लिया गया कि मुख्य विकास अधिकारी हर दूसरे दिन इस परियोजना की समीक्षा बैठक करेंगी, जिसमें जिला सहायक निबंधक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे और जनपद के सभी अपर जिला सहकारी अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) मौजूद रहेंगे।बैठक में जिला सहायक निबंधक, सहकारी समितियां, हरिद्वार, सचिव/महाप्रबंधक, जिला सहकारी बैंक लि० हरिद्वार, अपर जिला सहकारी अधिकारी प्रेमकुमार, कौशल गिरी और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।