झालावाड़ स्कूल हादसा: छत गिरने से 7 बच्चों की मौत, 12 गंभीर घायल; सीएम-पीएम ने जताया दुख

(ब्योरो-दिलशाद खान)KNEWS18
झालावाड़ (राजस्थान), 25 जुलाई 2025 – राजस्थान के झालावाड़ जिले में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया। जिले के पीपलोदी गांव स्थित एक सरकारी स्कूल की छत अचानक भरभराकर गिर गई, जिसमें 7 मासूम बच्चों की मलबे में दबने से मौत हो गई, जबकि 12 बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के समय स्कूल में करीब 60 से 70 बच्चे मौजूद थे।
स्थानीय लोगों ने संभाला मोर्चा, रेस्क्यू जारीघटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। शुरुआती घंटों में कई बच्चों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन 7 बच्चों की जान नहीं बच सकी। मलबे में दबे अन्य बच्चों की तलाश अब भी जारी है।
पीएम मोदी और सीएम भजनलाल ने जताया दुख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। सीएम भजनलाल ने मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं और दोपहर 3:30 बजे वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक बुलाकर सभी सरकारी भवनों की स्थिति की समीक्षा करने का निर्णय लिया है। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पहुंची अस्पताल राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे झालावाड़ जिला अस्पताल पहुंचीं जहां घायलों का इलाज चल रहा है। इस दौरान अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा और स्थानीय लोगों व पुलिस के बीच तीखी झड़प की खबरें भी सामने आई हैं।
भविष्य की सुरक्षा को लेकर उठे सवाल इस हादसे ने राज्य में सरकारी स्कूल भवनों की हालत पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीण इलाकों में जर्जर हो चुके भवनों को लेकर स्थानीय लोगों में काफी रोष है। मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के कलेक्टरों और संभागीय आयुक्तों को सरकारी इमारतों की तुरंत जांच करने के निर्देश दिए हैं।
Knews18 इस हृदयविदारक हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित करता है और घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है।