हरिद्वार में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई,भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

(दिलशाद खान)(KNEWS18)
हरिद्वार, 05 जुलाई 2025
प्रदेश में आबकारी आयुक्त महोदया के निर्देशन में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शनिवार को हरिद्वार जिले में बड़ी कार्रवाई की गई। जिला आबकारी अधिकारी महोदय के नेतृत्व में हरिद्वार एवं जनपदीय प्रवर्तन दल की संयुक्त टीम ने रानीपुर मोड़ स्थित शंकर डेयरी एवं राणा मोबाइल शॉप पर दबिश दी।इस संयुक्त छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध विदेशी मदिरा बरामद की गई, जिसमें निम्न प्रकार की शराब शामिल थी
बरामद अवैध शराब – रॉयल स्टैग: 37 पव्वे एवं 1 बोतल, IB (इंडियन ब्रीवरेज): 11 पव्वे,ब्लेंडर प्राइड: 18 पव्वे, 8PM: 4 पव्वे, टेट्रा पैक: 6 यूनिट, हंड्रेड पाइपर: 2 पव्वे एवं 2 बोतल,रेड लेबल: 2 बोतल,बीयर: 22 कैन
कार्रवाई के दौरान मौके पर दो अलग-अलग मुकदमे भी दर्ज किए गए। विभाग द्वारा अवैध रूप से शराब रखने व बेचने के आरोप में संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई शुरू कर दी गई है।जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि यह अभियान अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने के लिए लगातार चलाया जा रहा है और आगे भी इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि यदि कहीं अवैध शराब या किसी अन्य प्रकार की नशे से संबंधित गतिविधि हो रही हो तो उसकी सूचना तुरंत विभाग या नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें।