December 22, 2025

थितौला गांव में राजस्थान लिंकर्स लिमिटेड का भव्य शुभारंभ, क्षेत्रीय विकास और रोजगार को मिलेगी नई दिशा

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)

लंढोरा क्षेत्र के थितौला गांव के समीप स्थापित राजस्थान लिंकर्स लिमिटेड का भव्य और विधिवत उद्घाटन मंगलवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता विश्वास डाबर द्वारा किया गया। इस अवसर पर कंपनी के चेयरमैन तिलक राज शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र में खासा उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम की शुरुआत कंपनी परिसर में विधि-विधान से पूजा-पाठ और हवन के साथ की गई, जिसके बाद फीता काटकर औद्योगिक इकाई का औपचारिक शुभारंभ किया गया।


उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता विश्वास डाबर ने कहा कि राजस्थान लिंकर्स लिमिटेड की स्थापना से क्षेत्र के युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि इस उद्योग के शुरू होने से न केवल स्थानीय लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा, बल्कि परिवहन, सप्लाई, पैकेजिंग और अन्य सहायक क्षेत्रों में भी रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। इससे क्षेत्र की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और पलायन पर भी अंकुश लगेगा।
विश्वास डाबर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस इकाई में शराब का उत्पादन किया जाएगा और प्रतिवर्ष लगभग 30 लाख पेटी उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। यहां तैयार किए गए उत्पादों की आपूर्ति उत्तराखंड के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के उद्योग राज्य की अर्थव्यवस्था को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और सरकार के राजस्व में भी उल्लेखनीय वृद्धि करते हैं।
उन्होंने उत्तराखंड सरकार की औद्योगिक नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य में निवेश के लिए अनुकूल माहौल तैयार किया गया है। सरकार द्वारा उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरलीकृत नीतियां, बेहतर आधारभूत संरचना और निवेशकों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का सपना है कि उत्तराखंड देश के अग्रणी विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल हो और वर्तमान में हो रहा औद्योगिक विकास इसी दिशा में एक मजबूत कदम है।
वहीं कंपनी के चेयरमैन तिलक राज शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि राजस्थान लिंकर्स लिमिटेड के संचालन से रुड़की, लंढोरा और लक्सर क्षेत्र के लोगों को बड़े पैमाने पर रोजगार मिलेगा। उन्होंने बताया कि कंपनी स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराएगी। तिलक राज शर्मा ने दावा किया कि इस कंपनी के माध्यम से उत्तराखंड सरकार को सालाना लगभग एक हजार करोड़ रुपये के राजस्व की प्राप्ति होगी, जिससे राज्य के विकास कार्यों को और गति मिलेगी।उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी आधुनिक तकनीक और गुणवत्ता मानकों के अनुरूप उत्पादन करेगी तथा देश के हर राज्य में मांग के अनुसार उत्पादों की सप्लाई की जाएगी। कंपनी पर्यावरणीय मानकों और सरकारी नियमों का पूर्ण पालन करेगी, जिससे सतत विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान रियासत प्रधान (थितौला), राजस्थान लिंकर्स लिमिटेड के डायरेक्टर आशुतोष त्रिपाठी, अशोक बलाना, चेतन शर्मा, हनी शर्मा, हनीस सग्गर, नवाब सिंह, आशीष नालेवानी, कानूनगो ओमप्रकाश सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह में उत्साह और विकास को लेकर सकारात्मक माहौल देखने को मिला।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!