November 7, 2025

नो हेलमेट–नो फ्यूल अभियान की हुई शुरुआत: बिना हेलमेट के नहीं मिलेगा पेट्रोल

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)

रुड़की। सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों में कमी लाने और आम जनमानस में हेलमेट पहनने के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से परिवहन विभाग व यातायात पुलिस विभाग रुड़की द्वारा संयुक्त रूप से “नो हेलमेट, नो फ्यूल” अभियान की शुरुआत की गई है। जिलाधिकारी एवं एसएसपी हरिद्वार के निर्देश और पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक हरिद्वार के पर्यवेक्षण में यह अभियान आज से औपचारिक रूप से लागू कर दिया गया।इस अभियान की औपचारिक शुरुआत एसपी देहात शेखर चंद सुयाल, एआरटीओ कृष्ण पलड़िया और टीआई संदीप सिंह नेगी ने गणेशपुर स्थित शिखा पेट्रोल पंप से हरी झंडी दिखाकर की। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक यातायात हरिद्वार भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने कहा कि यह अभियान केवल एक दिन का नहीं होगा, बल्कि इसे रुड़की व हरिद्वार में निरंतर चलाया जाएगा।इस अभियान के तहत अब दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल, डीजल या सीएनजी तभी उपलब्ध कराई जाएगी जब वे हेलमेट पहनेंगे। बिना हेलमेट के पेट्रोल पंपों पर ईंधन नहीं दिया जाएगा। इसके लिए परिवहन विभाग और यातायात पुलिस द्वारा सभी पेट्रोल पंप मालिकों को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं, पंपों पर “नो हेलमेट–नो फ्यूल” के बैनर और पोस्टर भी लगाए गए हैं ताकि लोगों को पहले से ही इस नियम की जानकारी हो।अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य केवल चालान काटना नहीं है, बल्कि लोगों की जान बचाना और उन्हें जिम्मेदार यात्री बनाना है। सड़क दुर्घटनाओं में सिर पर गंभीर चोटें लगने की संभावना सबसे अधिक होती है और हेलमेट पहनकर ऐसे हादसों में मौत का खतरा काफी हद तक कम किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि यह कदम न केवल सड़क सुरक्षा को मजबूत करेगा बल्कि ट्रैफिक नियमों का पालन सुनिश्चित करेगा।अभियान के दौरान यातायात पुलिस और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम पेट्रोल पंपों पर निगरानी रखेगी। यदि कोई पंप नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। अधिकारियों ने दोपहिया चालकों से अपील की कि वे अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए हेलमेट अवश्य पहनें और जिम्मेदार नागरिक बनें।

एसपी देहात शेखर चंद सुयाल ने कहा—“हमारा उद्देश्य किसी को परेशान करना नहीं है, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं में हो रही मौतों को रोकना है। हेलमेट आपकी सुरक्षा के लिए है, नियमों के पालन से आप स्वयं को और दूसरों को सुरक्षित रखते हैं।”अभियान के दौरान पेट्रोल पंपों पर लोगों को हेलमेट के महत्व के बारे में जागरूक किया गया और पंप स्टाफ को भी नियमों की जानकारी दी गई। अभियान में बड़ी संख्या में यातायात पुलिसकर्मी, परिवहन विभाग के अधिकारी व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

स्लोगन: “आपकी सुरक्षा—आपका हेलमेट”

यह पहल सड़क सुरक्षा को नई दिशा देने के साथ-साथ लोगों में जागरूकता का संदेश फैलाएगी, ताकि भविष्य में किसी को हेलमेट न पहनने की वजह से अपनी जान न गंवानी पड़े। आने वाले दिनों में यह अभियान पूरे हरिद्वार जनपद में व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!