कांग्रेस ने पेपर लीक प्रकरण पर भाजपा सरकार को घेरा, चंद्रशेखर चौक पर किया पुतला दहन
(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)
रुड़की। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएससी) की पटवारी भर्ती परीक्षा के पेपर लीक प्रकरण को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर करारा हमला बोला है। सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी रुड़की महानगर के तत्वाधान में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण महारा के निर्देशानुसार कार्यकर्ताओं ने चंद्रशेखर चौक पर सरकार और यूकेएसएससी का पुतला दहन किया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है और लगातार भर्ती घोटालों पर पर्दा डालने का प्रयास किया जा रहा है।महानगर कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र चौधरी ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि भाजपा सरकार में पेपर लीक होना आम बात बन चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब भी कोई भर्ती परीक्षा आयोजित होती है, उसका प्रश्नपत्र शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। चौधरी ने कहा कि इससे साफ है कि सरकार युवाओं को रोजगार देने के पक्ष में नहीं है और जिम्मेदारी तय करने से लगातार बच रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर हर भर्ती घोटाले में भाजपा नेताओं का नाम क्यों सामने आता है और उन्हें किसका संरक्षण प्राप्त है।प्रदेश महासचिव विकास त्यागी ने कहा कि सरकार बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने के बजाय उनका भविष्य अंधकारमय करने में लगी है। उन्होंने कहा कि जब सरकार पारदर्शी भर्ती कराने में सक्षम नहीं है, तो ऐसी परीक्षाओं का आयोजन करना ही निरर्थक है।जिला कांग्रेस महासचिव वैभव सैनी ने पेपर लीक प्रकरण को मेहनती युवाओं के साथ धोखा करार दिया। उन्होंने कहा कि हजारों परीक्षार्थी अपनी प्रतिभा और लगन से नौकरी पाने का सपना देखते हैं, लेकिन भाजपा शासन में यह सपना बार-बार तोड़ा जा रहा है। सैनी ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी युवाओं के साथ अन्याय किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी।युवा नेता प्रणय प्रताप ने धामी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा सरकार सिर्फ भ्रष्टाचार और धन लाभ में व्यस्त है। उन्हें युवाओं के भविष्य या उनकी समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सड़कों से लेकर सदन तक युवाओं की आवाज बुलंद करेगी।इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पेपर लीक प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दोषियों पर कठोर कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।पुतला दहन कार्यक्रम में सलीम खान, विकास त्यागी, संजय गुड्डू, डॉ. सुरेंद्र प्रजापति, डॉ. हरविंदर सिंह, ई. वैभव सैनी, अजय चौधरी, सुधीर चौधरी, भूषण त्यागी, ओमवीर सिंह मलिक, राजा चौधरी, नितिन त्यागी एडवोकेट, भानु प्रताप, मदनपाल भड़ाना, पंडित वीरेन्द्र शर्मा, नेता अग्रवाल, अमित कुमार, मोहसिन गॉड, मिंटू कुमार, सुनील, बंटू, विनोद, अमित मलिक, अनुज गिरी, नीरज सैनी, उम्मेद गाजी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कांग्रेस नेताओं ने ऐलान किया कि यदि भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित नहीं हुई और पेपर लीक के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो आने वाले दिनों में राज्यभर में व्यापक आंदोलन किया जाएगा।



