रुड़की में कमल चावला के पटाखा गोदाम का शुभारंभ, बेटी दिव्यांशी ने काटा रिबन

(ब्योरो- दिलशाद खान।KNEWS18)
रुड़की। शहर के प्रमुख पटाखा व्यापारी कमल चावला के नए पटाखा गोदाम का भव्य शुभारंभ सोमवार को हुआ। शुभारंभ उनकी पुत्री दिव्यांशी चावला ने रिबन काटकर किया। इस अवसर पर क्षेत्र के कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।कार्यक्रम में शहर विधायक प्रदीप बत्रा, नगर निगम मेयर अनीता अग्रवाल, पूर्व मेयर यशपाल राणा, पूर्व मेयर गौरव गोयल, कांग्रेसी नेत्री पूजा गुप्ता, वरिष्ठ समाजसेवी चेरब जैन सहित अन्य गणमान्य लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
विधायक प्रदीप बत्रा ने इस अवसर पर कमल चावला को शुभकामनाएँ दीं और कहा कि शहर में लगातार नए प्रतिष्ठान और संस्थान खुल रहे हैं, जो विकास की दिशा में एक सकारात्मक कदम है। उन्होंने रुड़की को मॉडल सिटी और ग्रीन सिटी बनाने का संकल्प दोहराया। विधायक ने यह भी कहा कि व्यापारिक प्रगति के साथ-साथ युवाओं को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।इस मौके पर कमल चावला ने कहा कि नए गोदाम से शहर ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी पटाखे मुनासिब दामों पर उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यापारी के लिए ग्राहक सबसे महत्वपूर्ण होता है और ग्राहकों की सेवा करना ही उनका पहला कर्तव्य है।कांग्रेसी नेत्री पूजा गुप्ता ने गोदाम की सराहना करते हुए कहा कि यह गोदाम आबादी से दूर खोला गया है, जो पूरी तरह से सुरक्षित है। वहीं, चावला ट्रेडर्स की ऑनर रुचि चावला ने बताया कि इस बार भी उनके यहां पर पटाखों की कई नई वेरायटी हॉलसेल रेट पर उपलब्ध होंगी। ग्राहकों को अच्छी क्वालिटी का सामान देना ही उनका उद्देश्य है।शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान उत्साह का माहौल देखने को मिला और बड़ी संख्या में लोगों ने इसमें शिरकत की जिसमे भोजन का भी विशेष इंतेज़ाम किया गया था सभी ने भोजन ग्रहण किया और कमल चावला को बधाई दी।इस मौके पर अरविंद कश्यप,शकुंतला चावला,शुभम,सचिन अरोड़ा,ताहिर,मोनू आदि मौजूद रहे।