79वें स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी पर रुड़की में देशभक्ति व आस्था की गूंज, कमल व रुचि चावला ने दी शुभकामनाएं

(ब्योरो-दिलशाद खान।KNEWS18)
देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर के विभिन्न इलाकों में सार्वजनिक ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसको लेकर लोगों में बेहद उत्साह दिखाई दिया। तिरंगे की शान में लहराते रंगों के बीच पूरे शहर में देशभक्ति का माहौल देखने को मिला।चावला ट्रेडर्स के ऑनर कमल चावला और रुचि चावला ने सभी देश एवं प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस व जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आज से ठीक 78 वर्ष पूर्व हमें आजादी मिली थी। स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास इतना विशाल है कि इसे कुछ मिनटों में बयान करना संभव नहीं। हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के कारण ही आज हम खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं।उन्होंने कहा कि यह आजादी हमें बहुत संघर्ष और कुर्बानियां देने के बाद प्राप्त हुई है। आज हमें संकल्प लेना होगा कि उन अमर शहीदों के सपनों को साकार करेंगे, जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए गुलामी की जंजीरों को तोड़ हमें आजादी दिलाई। वहीं रुचि चावला ने कहा कि आज देश भर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। यह पर्व भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में पड़ रहा है, जिसे ज्योतिष शास्त्र में बेहद मंगलकारी और कल्याणकारी माना गया है। हिंदू धर्म में मान्यता है कि द्वापर युग में आज के ही दिन भगवान श्रीकृष्ण ने जन्म लिया था।हर कृष्ण भक्त कान्हा के रंग में रंगा नजर आ रहा है। हर तरफ “जय कन्हैया लाल की, राधे-राधे, जय श्रीकृष्ण” की गूंज सुनाई दे रही है। यह त्योहार कृष्ण भक्तों के लिए सबसे खास महत्व रखता है।