September 13, 2025

सैनी आश्रम ज्वालापुर की संपत्ति पर कब्ज़े की साजिश , सैनी सभा ने पूर्व मंत्री पर लगाए गंभीर आरोप

(दिलशाद खान)(KNEWS18)

(हरिद्वार, 26 जुलाई 2025)
सैनी आश्रम ज्वालापुर की संपत्ति को लेकर उपजे विवाद ने अब विकराल रूप धारण कर लिया है। सैनी सभा जनपद हरिद्वार रजिस्टर्ड एवं सैनी आश्रम ज्वालापुर के पदाधिकारियों ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर इस आश्रम पर कब्ज़ा करने की साजिश का खुलासा किया है। आरोप है कि उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व राज्य मंत्री रहे राम सिंह सैनी द्वारा एक बिल्डर के साथ मिलकर आश्रम की संपत्ति को लीज पर देने की योजना बनाई जा रही है।

फर्जी समिति बनाकर कब्जे की कोशिश का आरोप
प्रेस वार्ता में संस्था के उपाध्यक्ष इंजीनियर कर्ण सिंह सैनी और ऑडिटर समय सिंह सैनी ने कहा कि वर्ष 2009 में भी आश्रम पर कब्जे की एक कोशिश की गई थी, और अब फिर वही प्रयास दोहराया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व मंत्री राम सिंह सैनी ने उत्तराखंड पुलिस के पूर्व कांस्टेबल रहे बिल्डर के पी सिंह के साथ मिलकर एक फर्जी कमेटी बनाई है, जो पूरी तरह से असंवैधानिक है।इंजीनियर कर्ण सिंह सैनी ने कहा कि इस फर्जी समिति का उद्देश्य केवल सैनी आश्रम की संपत्ति को निजी हाथों में सौंपना है। उन्होंने दावा किया कि पूर्व अध्यक्ष आदेश सैनी को एक बिल्डर द्वारा व्यक्तिगत खाते में पांच लाख रुपये का चेक भी दिया गया है। साथ ही, यह भी आरोप लगाया कि पूर्व मंत्री ने खुद को समिति का संरक्षक घोषित कर लिया है और सभी अधिकार अपने पास सुरक्षित रखे हैं। ऑडिटर समय सिंह सैनी ने बताया कि समिति को रजिस्टर्ड कराने के लिए फर्जी दस्तावेजों और हस्ताक्षरों का सहारा लिया गया। उन्होंने कहा कि यह न केवल समाज के साथ धोखा है, बल्कि उप-निबंधक कार्यालय को भी गुमराह करने का प्रयास है।सैनी सभा जनपद हरिद्वार रजिस्टर्ड ने घोषणा की है कि आश्रम के संचालन हेतु पूर्व की भांति लोकतांत्रिक प्रक्रिया को अपनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि साधारण सभा में तीन हजार से अधिक सदस्यों को शामिल कर आगामी कार्यकारिणी का चुनाव किया जाएगा, जिसमें युवाओं और महिलाओं को विशेष प्रतिनिधित्व दिया जाएगा।

फर्जी समिति की बैठक के बहिष्कार की अपील
इंजीनियर कर्ण सिंह सैनी ने 27 जुलाई 2025 को शाहपुर स्थित रूप राज फॉर्म में फर्जी समिति द्वारा आयोजित बैठक के बहिष्कार की अपील करते हुए कहा कि यह केवल एक व्यक्ति विशेष के इशारे पर काम कर रही है और सैनी समाज के हितों के विरुद्ध है।

3 अगस्त को बुलाई गई महासभा
उन्होंने समाज के सभी सदस्यों से आग्रह किया कि 3 अगस्त 2025 को सैनी आश्रम ज्वालापुर हरिद्वार में आयोजित की जा रही सभा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और समाज की एकता, संपत्ति एवं गरिमा की रक्षा करें। उन्होंने आश्वस्त किया कि सैनी आश्रम पर केवल सैनी समाज के वंशजों का ही अधिकार रहेगा।

प्रेस वार्ता में उपस्थित प्रमुख व्यक्ति:
निर्देश सैनी (उप सचिव), बृहमपाल सैनी (पूर्व डीईओ), ई. इन्द्र सिंह सैनी, ठेकेदार चमन लाल सैनी, ई. सुरेश चंद्र सैनी, सुबेदार बिजेन्द्र सैनी, रविन्द्र सैनी (बाजुहेड़ी), रविन्द्र सैनी का स., जोगेन्द्र सैनी (खुशी ट्रेडर्स), महावीर सैनी, अशोक सैनी (सैनी पुरम), चेयरमैन संजय सैनी, आशीष सैनी, ई. रतन लाल सैनी सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!