प्रबंध समिति सैनी आश्रम को लेकर हो रहे दुष्प्रचार पर होटल रिवर व्यू में हुई प्रेस वार्ता, फर्जी हस्ताक्षर और सीमित सदस्यता के आरोपों को वक्ताओं ने किया खारिज
(ब्योरो(दिलशाद खान) (रिपोर्ट/ KNEWS18)
भगवानपुर (24 जुलाई 2025):
आज दिनांक 24 जुलाई 2025 को भगवानपुर स्थित होटल रिवर व्यू, इमली रोड में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस प्रेस वार्ता में वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि कुछ लोग सैनी आश्रम, ज्वालापुर की प्रबंध समिति के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं, जो पूरी तरह तथ्यहीन एवं भ्रामक है।वक्ताओं ने बताया कि प्रबंध समिति का गठन सभी वैधानिक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए किया गया है। इसके लिए सर्वप्रथम जिला सैनी सभा हरिद्वार के तत्कालीन अध्यक्ष नरेश सैनी द्वारा 5 प्रस्ताव पारित किए गए, जिसके बाद उनके उत्तराधिकारी आदेश सैनी ‘सम्राट’ द्वारा 3 प्रस्ताव पारित किए गए। तत्पश्चात, जिले के सभी सम्मानित सैनी समाज के गणमान्य नागरिकों से हस्ताक्षर कराए गए और उनके सहयोग से समिति की नियमावली तैयार की गई। प्रेस वार्ता में यह भी स्पष्ट किया गया कि समिति में केवल 24 सदस्यों की बात भी भ्रामक है। इस विषय पर अजय सिंह सैनी और चंदमोहन सैनी ने जानकारी दी कि यह “फाउंडर कमेटी” है, जो हर संस्था की प्रारंभिक आवश्यकता होती है। 24 जुलाई 2025 (शनिवार) को प्रबंध समिति की बैठक में नियमावली में संशोधन प्रस्ताव पारित कर दिया गया है, जिसके अंतर्गत सदस्यता संख्या को असीमित कर दिया गया है और समिति की सदस्यता अब सभी के लिए खुली कर दी गई है।इसके साथ ही यह भी बताया गया कि कुछ लोग यह अफवाह फैला रहे हैं कि समिति गठन से पूर्व कुछ हस्ताक्षर फर्जी किए गए हैं। इस पर वक्ताओं ने कहा कि सभी हस्ताक्षरकर्ताओं के घर जाकर हस्ताक्षर कराए गए हैं, और हस्ताक्षरकर्ताओं ने अपने हस्ताक्षरों के साथ दो-दो मोबाइल नंबर भी लिखे हैं। कुछ लोग केवल इसलिए दुष्प्रचार कर रहे हैं क्योंकि वे प्रबंध समिति में पद या सदस्यता प्राप्त नहीं कर सके, जिससे वे अब असंतुष्ट होकर भ्रामक बातें फैला रहे हैं।
इस अवसर पर अजय सैनी, डॉ. राजेन्द्र सैनी, चंदमोहन सैनी, कुंवर पाल सैनी, देशबंधु सैनी, दौलत राम सैनी, रवि किरण सैनी, कुंवर सिंह सैनी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।



