September 13, 2025

शिवभक्तों की सेवा में जुटा मुस्लिम समाज,तौकीर आलम ने पाड़ली गुज्जर से दिया भाईचारे का संदेश

(दिलशाद खान)(KNEWS18)

मंगलौर। नगर पंचायत पाड़ली गुज्जर के नवनिर्वाचित चेयरमैन शाहरुन व सर्व समाज सेवक तौकीर आलम द्वारा मंगलौर-सालियर बाईपास पर लगाए गए कांवड़ सेवा शिविर में गंगा-जमुनी तहज़ीब की अद्भुत मिसाल देखने को मिली। शिविर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शिवभक्तों की सेवा कर सांप्रदायिक सौहार्द की नई मिसाल कायम की।शिविर में जल लेकर अपने गंतव्य की ओर लौट रहे कांवड़ियों को ठंडा पानी, फ्रूटी, लाहौरी ज़ीरा व कोल्ड ड्रिंक वितरित की गई। इस सेवा भाव को देख कांवड़ियों ने मुस्लिम समाज के इस नेक कार्य की सराहना की और कहा कि यही हमारे हिंदुस्तान की पहचान है, जहां हर धर्म के लोग मिल-जुलकर रहते हैं और एक-दूसरे की सेवा करते हैं।चेयरमैन तौकीर आलम ने कहा कि शिवभक्तों की सेवा करने से आत्मिक शांति मिलती है और यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि उन्हें यह अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि “कोई भोला प्यासा न रहे, यही हमारा मकसद है। इस्लाम भी यही सिखाता है कि इंसानियत सबसे ऊपर है और भाईचारे के साथ सभी को मिलकर रहना चाहिए।”भीषण गर्मी के बीच शिविर में सभी सभासद व गणमान्य लोग मौजूद रहे और कांवड़ियों की सेवा में जुटे रहे। इस दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि तौकीर आलम ने बताया कि शिविर में हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं ताकि किसी भी शिवभक्त को कोई परेशानी न हो।वहीं, समाजसेवी सफदर एडवोकेट ने चेयरमैन तौकीर आलम और उनकी टीम द्वारा किए गए सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस पहल से समाज में भाईचारे और एकता का मजबूत संदेश जाएगा। उन्होंने अपील की कि सभी को आगे बढ़कर कांवड़ियों की सेवा करनी चाहिए और इस परंपरा को बनाए रखना चाहिए।

इस सेवा शिविर ने यह साबित कर दिया कि भारत में धर्म, जाति से ऊपर उठकर इंसानियत की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है।इस मौके पर सफदर एडवोकेट ,इनाम ,जगपाल, सुलेन्द्र, रोशन लाल,अफ़ज़ल चैयरमैन,तौसीफ ,ताजू, राशिद आबिद,सुशील,परवेज़, गुलज़ार ,जावेद,मुर्तज़ा, वसीम,मुस्तकीम, दीपक, मोबिन अन्य आदि सभासद व गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!