September 13, 2025

रुड़की- कश्यप समाज ने उठायी हक़ और सम्मान की आवाज़ सरकार से की यह मांग

(दिलशाद खान)(KNEWS18)

(न्यूज़ रुड़की)-कश्यप धर्मशाला में सोमवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता कश्यप समाज के अध्यक्ष अरविन्द कश्यप एवं संचालन पूर्व प्रधानाचार्य एसके वर्मा के द्वारा किया गया। बैठक में वक्ताओं ने सरकार पर समाज की अनदेखी का आरोप लगाया और रोष प्रकट किया। अध्यक्ष अरविंद कश्यप ने कहा कि कश्यप समाज के लोग हमेशा भाजपा के पक्ष में मतदान करते आए हैं लेकिन सरकार ने समाज के किसी व्यक्ति को कोई दायित्व नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर समाज के लोगों में रोष है। एसके वर्मा ने कहा बैठक में निर्णय लिया गया है कि एक दस सूत्रीय मांगों से संबंधी ज्ञापन जल्द ही मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा। जिससे सरकार उन पर निर्णय ले और रुड़की से समाज के किसी शिक्षित व्यक्ति को मत्स्य विभाग का दायित्व देकर समाज को समान दे। उन्होंने कहा कि इसके अलावा अन्य मांगे भी मुख्यमंत्री को बताई जाएंगी जिससे समाज की तरक्की का रास्ता खुले। इस अवसर पर संजय कश्यप राजीव कश्यप, सुशील कश्यप,जयभगवान कश्यप, भूप सिहँ कश्यप,अनिल कश्यप मनीष आदि मौजूद

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!