खानपुर विधायक उमेश कुमार ने मिलापनगर वासियों को दो बड़ी सड़को की दी सौगात, जलभराव से मिलेगी मुक्ति

(दिलशाद खान)(KNEWS18)
(न्यूज़ रूडकी) – मिलापनगर ढंढेरा जिसे जलभराव नगर कहा जाने लगा था जहां मेहमानों ने आना बंद कर दिया और यहां के लोगो को अपनी बेटियों की शादी और रिश्ते दूसरी जगह जलभराव और गंदगी की वजह से करने पड़े। मिलापनगर की बड़ी मुसीबत को देखते हुए खानपुर विधायक उमेश कुमार ने इस गंदगी से लोगो को बाहर निकालने का प्रण लिया था जिसे 80 प्रतिशत सफलता हासिल कर ली है ।
इसी कड़ी में खानपुर विधायक उमेश कुमार ने मिलापनगर में दो बड़ी सड़को की सौगात दी है जिससे यहां के रहने वालों को जलभराव से बड़ी मुक्ति मिल गयी है…रविवार को इन दोनों बड़ी सड़को का उद्धघाटन विधायक ने स्थानीय महिलाओं से ही कराया । इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे यहां की महिलाओ ने अपने विधायक के बारे में कहा कि चुनाव में उमेश कुमार ने जो वादा किया था , उसे पूरा किया है हम लोग 20 सालों से नरकीय जीवन जीने को मजबूर थे न सांसद और न पूर्व विधायक ने हमारी समस्या का समाधान किया है
यहां के लोगो ने बताया कि खानपुर विधायक ने मिलापनगर की 80 प्रतिशत सड़को का जाल बिछवा दिया है लगातार उनके दुवारा कार्ये कराये जा रहे है । हम सब उनका धन्यवाद करते है,,
इस दौरान नगर पंचायत ढंढेरा के चेयरमैन सतीश नेगी, सभासद दिनेश नेगी, रवि चोधरी एडवोकेट ,राजेन्द्र रावत, सुधीर कुमार ,सुनीता, कविता भीष्ठ, राव इमरान, अंकित बाल्मीकि, राव आरिफ, आदि मौजूद रहे,