September 13, 2025

रोटरी क्लब की नई पहल,हर उम्र के लिए खुला स्वास्थ्य शिविर

(ब्योरो- दिलशाद खान।KNEWS18)

रुड़की। रोटरी क्लब, रुड़की द्वारा समाज स्वास्थ्य और जनकल्याण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए आज देव आश्रम, सिविल लाइन्स, रुड़की में निःशुल्क योग एवं थेरेपी डेमो शिविर का शुभारंभ किया गया। इस शिविर का संचालन योग और प्राकृतिक चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. अरुण त्यागी (पी.एच.डी. इन योगिक साइंस) कर रहे हैं, जिन्हें प्राकृतिक चिकित्सा में 14 वर्षों का व्यापक अनुभव है। शिविर 7 सितम्बर से आरंभ होकर 13 सितम्बर 2025 तक प्रतिदिन आयोजित होगा।इस शिविर में प्रतिभागियों को न केवल योगाभ्यास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, बल्कि मर्मा थेरेपी, एक्यूप्रेशर, सुजोक एवं कपिंग थेरेपी जैसी आधुनिक एवं पारंपरिक पद्धतियों का भी परिचय कराया जा रहा है। यह शिविर पूरी तरह से निःशुल्क है और सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए खुला है। रोटरी क्लब का उद्देश्य इस आयोजन के माध्यम से आमजन को शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक शांति और समग्र कल्याण के मार्ग पर प्रेरित करना है।शिविर के उद्घाटन अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले डॉ. रवि जैन को सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा, जिसमें उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों ने डॉ. जैन के योगदान को सराहा और उन्हें समाज का प्रेरणास्रोत बताया।इस अवसर पर रोटरी क्लब के कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे। इनमें पास्ट असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन सुभाष सारिन, अध्यक्ष रोटेरियन रीना नैथानी, सचिव रोटेरियन निधि शांडिल्य, रोटेरियन वंदना मोहन, रोटेरियन एच. पी. कला, रोटेरियन राजेश चंद्रा, रोटेरियन वी. के. जैन, रोटेरियन वी. के. शर्मा, रोटेरियन प्रेम सारिन एवं रोटेरियन पी. सी. सैनी सहित समाज के अन्य प्रतिष्ठित लोग भी उपस्थित रहे।इन सभी ने संयुक्त रूप से इस बात पर बल दिया कि योग और थेरेपी न केवल रोगमुक्त जीवन का आधार है बल्कि स्वस्थ समाज और सशक्त राष्ट्र की नींव भी है।रोटरी क्लब, रुड़की द्वारा समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं जो समाज में जागरूकता, स्वास्थ्य संवर्धन और सेवा कार्यों को बढ़ावा देते हैं। यह शिविर और सम्मान समारोह रोटरी क्लब की सेवा, स्वास्थ्य संवर्धन एवं समाज उत्थान के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक बन गया।प्रतिभागियों ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविर न केवल शारीरिक बीमारियों से लड़ने में सहायक हैं बल्कि तनावमुक्त और संतुलित जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा भी देते हैं।कार्यक्रम का समापन इस संदेश के साथ हुआ कि योग, प्राकृतिक चिकित्सा और सेवा कार्यों का संयोजन समाज के लिए नई ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार करता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!