September 13, 2025

भगवानपुर के खेड़ी शिकोहपुर में खानकाह ए नियाज़िया के हज़रत मोहम्मद अली उर्फ नसीर मियां साहब रहमतुल्लाह अलैह(बाबा) का उर्स बड़ी धूमधाम के साथ हुआ शुरू

(दिलशाद खान)(KNEWS18)
(न्यूज़ भगवानपुर) भगवानपुर के खेड़ी शिकोहपुर में खानकाह ए नियाज़िया के हज़रत मोहम्मद अली उर्फ नसीर मियां साहब रहमतुल्लाह अलैह(बाबा) का उर्स आज हर साल की तरह बड़ी धूमधाम के साथ शुरू हुआ।उर्स में जहां ग्रामीण बड़ी संख्या में शिरकत करते हैं तो वहीं बाहर से भी बाबा के मुरीदीन और उनसे निस्बत रखने वाले लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।

दो दिन तक चलने वाले इस उर्स का आगाज आज शाम महफिल ए मिलाद शरीफ से हुआ।दो दिन तक चलने वाले उर्स में लंगर खानी और कव्वालों की महफिल सजेगी जिसमें कव्वाल अपना कलाम पेश करेंगे।इस उर्स में शामिल होने के लिए खानकाह ए नियाज़िया के साहबजादगान हजरत जनाब उमर मियां साहब,हजरत नकी मियां साहब खेड़ी पहुंच चुके हैं।उर्स में आने वाले किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी ना हो इसके लिए खास ध्यान रखा गया है।इस उर्स में यूपी के साथ साथ अन्य जगह से भी बाबा के मुरीद बड़ी संख्या में पहुंचते हैं।गौरतलब है कि बरेली शरीफ स्थित खानकाह ए नियाज़िया को मानने वाले लोग देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में रहते हैं नियाज़िया सिलसिले से काफी लोग उत्तराखंड में भी हैं। खेड़ी में बाबा का दसवां उर्स बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है जिसमें देश और प्रदेश की तरक्की खुशहाली और आपसी भाईचारे की खास दुआएं की जा रही हैं। आज मिलाद शरीफ में राव जमील,राव रिजवान,राव अताउर्रहमान , डॉ राशिद नियाज़ी,जावेद, हाफिज फरमूद, आदि ने मिलाद शरीफ में हुजूर पर सलाम पढ़ा ।इस मौके पर राव अशरफ अली,राव हबीबुरहमान,बबलू राव,आसिफ राव,राव गुलज़ार,राव सोनू, राव ज़िशान,राव रहमान,अल्लादीया पीरजी, राव शफ़ाहत अली,राव अनवर खा,राव अख्तर,राव खालिद,राव मोहम्मद ताज, राव वाजिद, शामिक,आतिफ,मोहम्मद उमर राव भूरे खां,राव गुलज़ार खां राव फ़तियाब खा, शादान नियाज़ी,शोयब,राव सऊद आदि बड़ी संख्या में बाबा के मुरीदीन मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!