नगर पंचायत झबरेड़ा अध्यक्ष किरण चौधरी ने 29 सफाई कर्मचारियों की 10 लाख की करायी जीवन बीमा पॉलिसी,कर्मचारियों ने जताया आभार

(दिलशाद खान)(KNEWS18)
(समाचार झबरेड़ा) नगर पंचायत झबरेड़ा अध्यक्षा अपने कर्मचारियों व क्षेत्र की जनता को लेकर बेहद गंभीर दिखाई दे रही है ।झबरेड़ा नगर पंचायत अध्यक्षा किरण चौधरी ने बड़ी पहल करते हुए 29 सफाई कर्मचारियों का 10-10 लाख का दुर्घटना बीमा कराकर बड़ी सौगात दी है जिसका लाभ नगर पंचायत झबरेड़ा के सफाई कर्मचारियों को मिलेगा।सभी कर्मचारियों ने अध्यक्ष किरण चौधरी व पूर्व राज्यमंत्री डॉ गौरव चौधरी का अभार जताया ।इतना ही नही बढ़ती गर्मियों को देखते हुए उन्होंने वाटर कूलर का उद्धघाटन किया है जिससे क्षेत्र की जनता को गर्मी से बड़ी राहत मिलेगी।
नगर पंचायत झबरेड़ा अध्यक्षा किरण चौधरी ने कहा जब तक वो पद पर रहेगी कर्मचारियों व जनता के हित मे कार्य करती रहेगीं। नगर पंचायत हॉल में कार्यक्रम का आयोजन कर सफाई कर्मचारियों को बीमा पॉलिसी सौंपी गयी । नगर पंचायत की अध्यक्ष किरण चौधरी ने पॉलिसी वितरित करते हुए कहा कि नगर पंचायत के सभी कर्मचारियों के परिवार की सुविधा व सुरक्षा के लिए जीवन बीमा पॉलिसी दी गयी है 10 लाख की बीमा पॉलिसी का नवीनीकरण उनके निजी मत से ही कराया जाएगा। कार्यक्रम में 29 सफाई कर्मचारियों को बीमा पॉलिसी के बांड वितरित किए गए है।वही झबरेड़ा नगर पंचायत की ओर से वाटर कूलर लगाया गया है अग्रवाल धर्मशाला के पास वाटर कूलर का नगर पंचायत अध्यक्षा किरण चौधरी ने फिता काटकर शुभारंभ किया । अब तक झबरेड़ा नगर पंचायत की और से दो वॉटर कूलर लगाये गये है ।वही पूर्व राज्यमंत्री डॉक्टर गौरव चौधरी ने कहा हमारी प्राथमिकता क्षेत्र का विकास कराना और जनता की सेवा करना है जो लगातार जारी रहेगा।उन्होंने बताया गर्मी के मौसम में पानी की समस्या अधिक हो जाती है इसलिए नगर पंचायत बोर्ड ने फैसला लिया है कि झबरेड़ा के अंदर जहां भी पानी की कमी दिखाई देगी वहां पर नगर पंचायत द्वारा वाटर कूलर लगाये जायेंगे। उन्होंने बताया अब तक झबरेड़ा नगर पंचायत की और से क्षेत्र में दो वॉटर कूलर लगाये गये है यह कार्य आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने यह भी बताया कि नगर पंचायत में 29 सफाई कर्मचारी को हमने अपने ट्रस्ट की तरफ से दुर्घटना बीमा कराया है जिसमें पुलिसकर्मी भी शामिल है ।नगर पंचायत अध्यक्षा किरण चौधरी ने बताया कि हमारे सफाई कर्मचारी नालियों व सीवर लाईन के गढ्ढो में घुसकर सफाई करते हैं अगर उस वक्त उनके साथ कोई हादसा होता है तो हमारे द्वारा कराये गये 10 लाख के दुर्घटना बीमा का लाभ इन सफाई कर्मचारियों को मिलेगा । उन्होंने बताया कि उनकी सालाना किस्त निज़ी मत से दी जाएगी। किरण चौधरी ने नगर पंचायत भवन में सभी बोर्ड सदस्यों के साथ मिलकर सफाई कर्मियों के बीमे के कागज़ात वितरित किए। उन्होंने बताया कि हमारा बोर्ड झबरेड़ा कस्बा के विकास को लेकर अग्रसर है किसी की मदद करना विकास कहलाता है।इस दौरान अधिशासी अधिकारी हर्षवर्धन रावत,नवाब सिंह ,कुलबीर सिंह, राजेंद्र, संजय चौहान , सलमान, गौरव वर्मा , शुभम, चौधरी पदम सिंह मुकेश चौधरी, जसवीर उर्फ भोला,सलीम,ओमपाल और अभिषेक आदि मौजूद रहे।