December 22, 2025

रुड़की में बड़ा हादसा टला: फायर यूनिट की सतर्कता से डीज़ल टैंक फटने से बचा, पिकअप वाहन में लगी आग पर पाया काबू

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)

रुड़की (जनपद हरिद्वार), 13 नवंबर 2025।
आज तड़के सुबह रुड़की शहर में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब देहरादून रोड स्थित विश्वकर्मा चौक के निकट एक पिकअप वाहन में अचानक आग लग गई। फायर स्टेशन रुड़की की त्वरित कार्यवाही और सतर्कता से न केवल आग पर पूरी तरह काबू पाया गया बल्कि वाहन के डीज़ल टैंक को फटने से भी बचा लिया गया। यदि समय रहते कार्रवाई न की जाती तो यह घटना एक भीषण विस्फोट और बड़े नुकसान का रूप ले सकती थी।जानकारी के अनुसार, सुबह 3:29 बजे फायर स्टेशन रुड़की को MDT पर सूचना प्राप्त हुई कि देहरादून रोड पर एक वाहन में आग लगी है। सूचना मिलते ही फायर यूनिट रुड़की की टीम अग्निशमन अधिकारी के निर्देशन में मोटर फायर इंजन लेकर तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।फायर यूनिट मौके पर पहुंची तो पाया कि पिकअप वाहन संख्या UK17CA6301 (महिंद्रा वीरो 2024 मॉडल) पूरी तरह लपटों में घिरा हुआ था। वाहन देहरादून रोड पर विश्वकर्मा चौक के निकट डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित हो गया था। हादसे में वाहन चालक आरिफ मलिक पुत्र श्री कुर्बान निवासी लढोरा, थाना मंगलौर ने तत्परता दिखाते हुए कूदकर अपनी जान बचा ली, हालांकि उन्हें मामूली चोटें आईं। उन्हें तत्काल गंगनहर कोतवाली पुलिस की सहायता से उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया।फायर यूनिट ने घटनास्थल पर पहुंचते ही मोटर फायर इंजन से होज़ पाइप फैलाकर पंपिंग कार्य शुरू किया और आग पर काबू पाने के लिए निरंतर प्रयास किए। कुछ ही समय में फायर टीम ने आग को पूरी तरह बुझा दिया। आग इतनी भीषण थी कि वाहन का केबिन, वायरिंग और आगे के दोनों टायर जलकर नष्ट हो गए थे, लेकिन फायर टीम ने अपने अनुभव और सजगता से डीज़ल टैंक और पीछे के टायरों को जलने से बचा लिया।अग्निशमन विभाग ने बताया कि अगर डीज़ल टैंक में आग लग जाती या वह फट जाता, तो आसपास के क्षेत्र में बड़ा विस्फोट हो सकता था जिससे पास से गुजर रहे लोगों और वाहनों को भारी नुकसान पहुंच सकता था। फायर यूनिट की त्वरित कार्रवाई से इस बड़े हादसे को टाल दिया गया।अग्निशमन अधिकारी, रुड़की ने बताया कि अग्निशमन कार्य पूर्ण होने के बाद घटना की जानकारी फायर कंट्रोल रूम रुड़की को भी दी गई। उन्होंने लोगों से अपील की कि वाहन चलाते समय सुरक्षा नियमों का पालन करें और वायरिंग, फ्यूल टैंक जैसी तकनीकी चीज़ों की नियमित जांच अवश्य कराएं ताकि ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके।रुड़की फायर स्टेशन की यह त्वरित कार्यवाही एक बार फिर दर्शाती है कि शहर की सुरक्षा के लिए अग्निशमन विभाग हर समय तैयार रहता है। उनकी सतर्कता और दक्षता से आज एक बड़ा हादसा टल गया और कई जिंदगियां सुरक्षित रहीं।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!