November 7, 2025

विवाहिता को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, महिला आयोग का कड़ा रुख — हर दोषी को मिलेगी कठोरतम सजा : कुसुम कण्डवाल

(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)

हरिद्वार। उत्तराखण्ड को झकझोर देने वाले एक दिल दहला देने वाले मामले में रोशनाबाद क्षेत्र में विवाहिता को दहेज की मांग को लेकर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का आरोप सामने आया है। इस गंभीर मामले पर उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने कहा कि “हर दोषी को कानून के तहत कठोरतम सजा दिलाई जाएगी, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।” मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता भारती की शादी अक्टूबर 2024 में आशीष कुमार पुत्र विजय पाल से रोशनाबाद के एक गाँव में हुई थी। शुरूआती कुछ महीने सामान्य रहे, लेकिन उसके बाद ससुराल पक्ष द्वारा दहेज की मांग को लेकर भारती को प्रताड़ित किया जाने लगा। परिजनों ने कई बार समझौते के प्रयास किए, लेकिन उत्पीड़न रुकने का नाम नहीं लिया।24 सितम्बर 2025 को बेटी के जन्म के बाद प्रताड़ना और बढ़ गई। परिवारवालों ने आरोप लगाया कि पीड़िता के साथ गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी दी जाने लगी।

11 अक्टूबर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का आरोप

पीड़िता के पिता द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार 11 अक्टूबर 2025 को पति आशीष कुमार, उसके पिता विजय पाल, सास, ननद और जेठ ने कथित रूप से मिलकर भारती पर पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया। इस घटना में वह 80% तक झुलस गई और उसे गंभीर अवस्था में एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।इस घटना ने स्थानीय स्तर पर सनसनी फैला दी है। परिजनों का कहना है कि दहेज की मांग और बच्ची के जन्म के बाद से भारती के साथ लगातार अमानवीय व्यवहार किया जा रहा था।

महिला आयोग ने लिया संज्ञान — सख्त कार्रवाई के निर्देश

घटना की जानकारी मिलते ही राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने सख्त रुख अपनाते हुए Uttarakhand Police के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा — “यह घटना न केवल अमानवीय है, बल्कि समाज के लिए भी एक चेतावनी है। महिला सुरक्षा और न्याय के लिए आयोग पूरी तरह पीड़िता के साथ खड़ा है।”थाना सिडकुल पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है। एसओ सिडकुल ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पीड़िता का इलाज एम्स ऋषिकेश में चल रहा है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

महिला आयोग ने जताई संवेदना — सख्त कार्रवाई का आश्वासन

कुसुम कण्डवाल ने पीड़िता के परिवार से गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि “ऐसे मामलों में आयोग किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं करेगा। यह मामला महिला सुरक्षा और न्याय की कसौटी बनेगा।”

📍 स्थान: रोशनाबाद, हरिद्वार
🧑‍⚖️ कानूनी कार्रवाई: मुकदमा दर्ज, जांच जारी
🚨 अस्पताल: एम्स ऋषिकेश में पीड़िता का इलाज
👮 संस्थान: उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग | हरिद्वार पुलिस
📝 घटना की तारीख: 11 अक्टूबर 2025

📰 इस जघन्य कृत्य के बाद महिला आयोग और पुलिस प्रशासन की सख्ती से आरोपी पक्ष में हड़कंप मचा हुआ है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!