एसएसपी के निर्देश पर चला सख्त अभियान गोकशी, तस्करी, लूट और झगड़ों में लिप्त अपराधियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा
(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)
हरिद्वार — जिले में आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार सख्त रुख अपनाए हुए है। इसी क्रम में Uttarakhand Police के एसएसपी के निर्देश पर थाना बहादराबाद पुलिस ने आदतन अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। गोकशी, मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शस्त्र, लूट, चोरी, नकबजनी और शांति व्यवस्था भंग करने वाले 11 अपराधियों के विरुद्ध गुण्डा अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की गई है।एसएसपी हरिद्वार ने जनपद में लगातार बढ़ रहे अपराधों पर रोकथाम के लिए सभी थानों को निर्देश दिए थे कि गोकशी, मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शस्त्र, शराब की तस्करी, लूट, चोरी और झगड़ों में लिप्त अपराधियों पर तुरंत कार्रवाई की जाए। इसी निर्देश के अनुपालन में बहादराबाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 11 अपराधियों को गुण्डा एक्ट में चिन्हित कर कार्रवाई की। इसके साथ ही 20 अन्य अपराधियों को भी चिन्हित कर नई हिस्ट्रीशीट खोली जा रही है।
गुण्डा एक्ट में दर्ज किए गए आरोपियों की सूची
1. शहजाद अली पुत्र नईम (36 वर्ष), बढ़ेड़ी राजपूतान
2. नौशाद पुत्र अली हसन (42 वर्ष), मस्जिद वाली गली
3. आजम पुत्र इसरार (26 वर्ष), मस्जिद वाली गली
4. युसुफ पुत्र मंजूर (35 वर्ष), मस्जिद वाली गली
5. खुर्शीद पुत्र मंजूर (33 वर्ष), मस्जिद वाली गली
6. शौहेल उर्फ सेबू उर्फ शौहेब बाबू पुत्र इसरार (21 वर्ष), मस्जिद वाली गली
7. सुशील कश्यप पुत्र कालूराम (40 वर्ष), ग्राम दौलतपुर
8. अकरम पुत्र मोहब्बत (27 वर्ष), मस्जिद वाली गली
9. सोनू पुत्र ध्यान सिंह उर्फ धन्नू (32 वर्ष), हरिजन बस्ती
10. सिन्टू पुत्र ऋषिपाल (36 वर्ष), हरिजन बस्ती
11. नीरज पुत्र दयाराम (32 वर्ष), बहादरपुर सैनी
20 अन्य अपराधियों पर भी नजर, हिस्ट्रीशीट खोली जाएगी
बहादराबाद पुलिस ने इन 11 अपराधियों के अलावा 20 अन्य आदतन अपराधियों को भी चिन्हित किया है, जिनकी नई हिस्ट्रीशीट खोलने और निरोधात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाकर क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा।
पुलिस का सख्त संदेश – अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
थाना बहादराबाद पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में किसी भी प्रकार के अपराध को सहन नहीं किया जाएगा। अपराधियों पर निरंतर कार्रवाई होगी ताकि आम जनता भयमुक्त वातावरण में रह सके। पुलिस ने नागरिकों से भी अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें ताकि अपराध पर समय रहते रोक लगाई जा सके।
📍 स्थान: बहादराबाद, हरिद्वार
👮 अभियान: आदतन अपराधियों पर नकेल
⚖️ कानूनी प्रावधान: गुण्डा अधिनियम व 129 BNSS
📝 कुल कार्रवाई: 11 अपराधियों पर गुण्डा एक्ट, 20 पर हिस्ट्रीशीट प्रक्रिया जारी
हरिद्वार पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप है और स्थानीय लोगों ने इस कदम की सराहना की है।



