झबरेड़ा- लाठरदेवा हुण में पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद और राकेश गिरी का हुआ भव्य स्वागत,जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र भागमल ने हज़ारों की भीड़ जुटाकर कराया ताकत का अहसास
(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)
झबरेड़ा क्षेत्र के लाठरदेवा हुण गांव में रविवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद और राकेश गिरी का भव्य स्वागत किया गया। ख़राब मौसम के बावजूद गाँव में हज़ारों की संख्या में लोग पहुंचे और फूल-मालाओं, ढोल-नगाड़ों के साथ नेताओं का ज़ोरदार अभिनंदन किया।
कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र भागमल द्वारा किया गया था, जिन्होंने बड़ी भीड़ जुटाकर अपनी राजनीतिक मज़बूती का परिचय दिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश में विकास की नई गाथा लिखी जा रही है। धामी सरकार ने प्रदेश के हित में कई ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं, जिनसे किसान, मजदूर और आम नागरिक लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उसका वे ईमानदारी और मेहनत से निर्वहन करेंगे।स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि झबरेड़ा विधानसभा में भाजपा एक मज़बूत विकल्प के रूप में उभर रही है। उन्होंने मंच से घोषणा की कि “जो भूल पहले हुई थी, वह अब नहीं दोहराई जाएगी।” स्वामी जी ने विश्वास जताया कि 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा इस क्षेत्र से ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी।इस मौके पर मंच संचालन कर रहे किसान नेता चौधरी कुलबीर सिंह ने कहा कि जितेंद्र भागमल एक प्रतिभाशाली और मेहनती युवा हैं, जो लगातार पार्टी संगठन को मज़बूत करने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार तय करने का अधिकार पार्टी हाईकमान के पास है, लेकिन अगर पार्टी ने जितेंद्र भागमल पर विश्वास जताया, तो पूरा संगठन एकजुट होकर उन्हें विजयी बनाएगाभाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश गिरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत का नाम विश्व स्तर पर रोशन किया है। आज देश के गांव-गांव तक विकास की किरण पहुँची है, और हर व्यक्ति को यह महसूस हो रहा है कि देश सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीति “सबका साथ, सबका विकास” वास्तव में धरातल पर उतर रही है।कार्यक्रम के आयोजक जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र भागमल ने कहा कि उनका मकसद भाजपा को बूथ स्तर तक मज़बूत करना है। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी ने उन पर भरोसा जताया, तो वे पूरी ताकत से चुनाव मैदान में उतरेंगे, लेकिन यदि पार्टी किसी और को मौका देती है, तो वे उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, भाजपा नेता राजपाल सिंह, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री देशराज कर्णवाल, भाजपा वरिष्ठ नेता सुशील राठी, पूर्व चेयरमैन चौधरी मानवेन्द्र सिंह, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनीस गौड़, पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्री राठौर, पूर्व चेयरमैन अशोक चौधरी, सुधीर गुप्ता भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष ,भाजपा मंडल अध्यक्ष सुबोध सैनी, अंकित पंवार, हितेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भीड़ से खचाखच भरे कार्यक्रम ने साफ संकेत दिया कि झबरेड़ा में भाजपा कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है और आने वाले चुनावों में पार्टी यहां से बड़ी मज़बूती के साथ उतरने की तैयारी में है।



