भ्रष्टाचार और अव्यवस्था के आरोपों पर निगम आयुक्त को सौंपा पार्षदों ने ज्ञापन,आंदोलन की दी चेतावनी

(ब्योरो- दिलशाद खान।KNEWS18)
रुड़की।नगर निगम रुड़की के पार्षदों ने शहर की लगातार उपेक्षा और अधूरे पड़े कार्यों को लेकर नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है। पार्षदों ने स्पष्ट कहा कि नगर निगम क्षेत्र की समस्याओं पर 15 दिनों के भीतर ठोस कार्यवाही की जाए, अन्यथा आंदोलन किया जाएगा।
ज्ञापन में पार्षदों ने प्रमुख मुद्दों को उठाया है—
शहर में जल निकासी के लिए नालों का निर्माण कार्य लम्बित ।गुरु गोविंद सिंह चौक पर शिलापट्ट न लगाए जाने पर सवाल।महीनों से खराब पथप्रकाश लाइटें अब तक दुरुस्त नहीं। वर्ष 2009-14 और 2015-19 की कार्य निर्धारण सूचियों पर कोई कार्रवाई नहीं। वार्डों से हटाए गए सफाई कर्मियों की अब तक बहाली नहीं।सड़कों की मरम्मत, पथप्रकाश व्यवस्था व नालों की सफाई जैसे मूलभूत कार्य अधूरे।
भ्रष्टाचार पर जांच के आदेश के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं। अवैध निर्माण व भवन संख्या दर्ज कराने में ढिलाई।। ट्रैफिक सिग्नल लाइट व्यवस्था वर्षों से लंबित। पार्षदों ने आरोप लगाया कि निगम प्रशासन शहर की मूलभूत समस्याओं को लगातार अनदेखा कर रहा है। ज्ञापन पर कई पार्षदों के हस्ताक्षर हैं। पार्षदों का कहना है कि यदि 15 दिन के भीतर कार्यवाही नहीं होती है तो वे इस मुद्दे को लेकर उग्र आंदोलन करेंगे या इस्तीफा देंगे। इस मौके पर चारु चंद्र,प्रमोद पाल, मास्टर कुलवीर सिंह,सागर सैनी,नितिन त्यागी,मनोज कुमार, पंकज सतीजा आदि पार्षद मौजूद रहे।