रुड़की- राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता में श्रीमती नीमा देवी काला पब्लिक स्कूल रहा प्रथम

(ब्योरो- दिलशाद खान।KNEWS18)
रुड़की, 24 अगस्त 2025
भारत विकास परिषद समर्पण शाखा द्वारा स्कूली बच्चों में सम्पर्क, संस्कार, सेवा, सहयोग और भारत माँ के प्रति समर्पण की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन स्कॉलर एकेडमी, हरिद्वार रोड, रुड़की में किया गया।
6 स्कूलों ने लिया भाग – इस प्रतियोगिता में ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल, ग्रीन वुड पब्लिक स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल-2, श्रीमती नीमा देवी काला पब्लिक स्कूल, स्कॉलर एकेडमी और एस.पी. ग्लोबल स्कूल ने भाग लिया।
दीप प्रज्वलन से हुआ शुभारंभ – कार्यक्रम का शुभारंभ स्कॉलर एकेडमी की निदेशक स्नेहा नागियान, शाखा अध्यक्ष इंजीनियर राकेश गर्ग और कार्यक्रम संयोजक प्रो. हिमांशु जोशी ने दीप प्रज्वलित कर किया।
साथ ही, स्कॉलर एकेडमी के संस्थापक अध्यक्ष स्व. एस.एस. नागियान को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
बच्चों की देशभक्ति प्रस्तुतियों ने बटोरा वाहवाही – प्रतिभागी स्कूलों ने देश हमें देता है सब कुछ, हम भी तो कुछ देना सीखें जैसे गीत प्रस्तुत किए, जिनसे कार्यक्रम का माहौल देशभक्ति से सराबोर हो गया।
सभी प्रस्तुतियां इतनी प्रभावशाली थीं कि निर्णायकों को निर्णय लेने में कठिनाई हुई।
परिणाम घोषणा
प्रथम स्थान – श्रीमती नीमा देवी काला पब्लिक स्कूल
द्वितीय स्थान – आर्मी पब्लिक स्कूल-2
तृतीय स्थान – ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल
सांत्वना पुरस्कार – एस.पी. ग्लोबल स्कूल
निर्णायक मंडल एवं सम्मान – निर्णायक मंडल में नीरज मितवा, सक्षम थापा और आईआईटी रुड़की की प्रो. प्रणिता सारंगी शामिल रहीं। सभी निर्णायकों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
विशेष उपस्थिति – कार्यक्रम में सचिव विशाल गोयल, कोषाध्यक्ष दीप्ति कर्माकर, हर्ष प्रकाश काला, वेणु मोहन, मनोहर अरोड़ा, विनीत कुमार, दिलीप प्रधान, वीना सिंह, निखिल पंत, शालिनी पंत, पूर्व प्रधानाचार्य वासुदेव पंत, गार्गी काला, प्राची गोयल, सुरेंद्र कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
प्रधानाचार्या लीना शर्मा ने कार्यक्रम की व्यवस्था को सफल बनाया।
सफल आयोजन और समापन – कार्यक्रम का संचालन प्रो. हिमांशु जोशी और सह संयोजिका फराह मलिक ने किया।
अंत में सचिव विशाल गोयल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और सूक्ष्म जलपान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।