रुड़की में रातभर की बारिश से हुआ जलभराव, रामपुर चुंगी बनी जलसमुंद्र ,उपकारागार और सत्ती मोहल्ले में गिरी दीवार

(ब्योरो -दिलशाद खान।KNEWS18)
रुड़की, 23 अगस्त।
रुड़की नगर में रातभर हुई मूसलाधार बारिश ने पूरे शहर की व्यवस्था अस्त-व्यस्त कर दी। कई इलाकों में जलभराव से स्थिति गंभीर हो गई। खासतौर पर रामपुर चुंगी समुद्र में तब्दील हो गई, जहां भारी वाहनों तक को गुजरने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
सुबह अपने-अपने कार्यों के लिए निकले हजारों लोग रामपुर चुंगी पार न कर पाने के कारण वापस लौटने को मजबूर हुए।नगर के गली-मोहल्लों और कई वार्डों में भी पानी भर गया। पानी की निकासी न होने से लोगों की आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई और कई परिवार घरों में कैद होकर रह गए।स्थानीय लोगों के अनुसार, रामपुर चुंगी पर जलभराव की समस्या लंबे समय से चली आ रही है। बरसात के दिनों में यहां कई फीट पानी भर जाता है। इसका मुख्य कारण बड़े नाले पर अतिक्रमण और बढ़ती आबादी के चलते बहुमंजिला इमारतों का निर्माण बताया जा रहा है। एक दशक पूर्व तक बारिश का पानी आसानी से नाले से नदी तक निकल जाता था, लेकिन अब पानी रुकने से स्थिति भयावह हो गई है।इस बीच, भारी बारिश के चलते रुड़की उपकारागार की एक दीवार गिर गई, जिसकी चपेट में खड़े दो कड़े वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं पार्षद संजीव कुमार उर्फ(टोनी) ने बताया सत्ती मोहल्ला स्थित बाबा पूरणनाथ के पास एक प्लॉट की दीवार देर रात भरभराकर गिर पड़ी जिसका एक हिस्सा सड़क पर गिर गया इस कारण वहां से गुज़र रहे वाहनों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था जिसे तुरंत ही जेसीबी लगाकर हटाने का कार्य पार्षद द्वारा कराया गया ।वही रामपुर चुंगी के हालात पर जनप्रतिनिधियों के उदासीन रवैये को लेकर लोगों में नाराजगी है स्थानीय नागरिकों का कहना है कि वर्षों से इस गंभीर समस्या का समाधान नहीं किया गया है।