September 13, 2025

अकबरपुर झोझा गांव में कांग्रेस विधायक के खिलाफ ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

(ब्योरो- दिलशाद खान।KNEWS18)

झबरेड़ा विधानसभा के अकबरपुर झोझा गांव में रविवार को कांग्रेस विधायक के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश खुलकर सामने आया। भारी बरसात के चलते सड़कों पर गंदा पानी भरने से परेशान सैकड़ों ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए विधायक के खिलाफ नारेबाजी की।सूचना मिलते ही दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री देशराज कर्णवाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौके पर मौजूद ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिशासी अभियंता से फोन पर वार्ता की। अभियंता ने मंत्री को आश्वासन दिया कि सोमवार को विभागीय टीम गांव में पहुंचकर निरीक्षण करेगी और जल्द ही सड़क निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।गांव के रास्ते से होकर झबरेड़ा की ओर जाने वाले मार्ग पर एक अरबी मदरसा भी स्थित है। यहां बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं पढ़ाई करते हैं, लेकिन सड़क पर जलभराव और कीचड़ के कारण उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीण तालिब का कहना है कि उन्होंने कई बार स्थानीय विधायक वीरेंद्र जाटी से संपर्क किया, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार अनदेखी के चलते भूमि कटाव भी शुरू हो चुका है। तालिब सहित कई ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा कि अब वे देशराज कर्णवाल को ही अपना नेता मानते हैं और आने वाले चुनाव में उन्हीं को समर्थन देंगे।मौके पर पहुंचे देशराज कर्णवाल ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में क्षेत्र में सबसे अधिक सड़कों का निर्माण कराया है। उनका दावा है कि सड़क निर्माण के रिकॉर्ड भी उनके नाम पर हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी दल उनकी लोकप्रियता से बौखला गए हैं और उनके लगवाए गए बोर्ड तक उखाड़ चुके हैं। इस मामले में उन्होंने पुलिस को भी तहरीर दी है।स्थानीय ठेकेदार अरशद अली ने कहा कि कांग्रेस विधायक ने विकास के नाम पर वोट तो हासिल किए लेकिन जनता को समस्याओं के बीच छोड़ दिया। आज भी लोग बदहाल सड़कों और गंदे पानी से परेशान हैं। इस मौके पर अतिकुररहमान, इक़बाल, शहज़ाद, इस्लाम, मुर्तज़ा, शमीम, शादाब, कुर्बान, मुस्लिम, रियाज़, गय्यूर, मुंतियाज़, राशिद, अमजद, आज़ाद, हुसैन अली, इकराम, परवेज़, मोहब्बत, शाहनज़र, नसीम और अकरम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!