महज 3.5 फीट हाइट के लच्छू ने लगाई लंबी छलांग, लोग कह रहे वाह भाई लच्छू कर दिया कमाल, पहाड़ी डांसर लच्छु बने….

(ब्योरो- दिलशाद खान) (रिपोर्ट-KNEWS18)
उत्तराखंड में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के परिणाम सामने आने लगे हैं और इन नतीजों ने कई नई और प्रेरणादायक कहानियों को जन्म दिया है। कहीं युवा ग्राम प्रधान बनकर सामने आए हैं तो कहीं एक पहाड़ी लोक कलाकार ने जनप्रतिनिधि बनकर लोगों को चौंका दिया है।बागेश्वर जिले के गरुड़ ब्लॉक अंतर्गत जैसर गढ़खेत क्षेत्र से पहाड़ी डांसर लक्ष्मण कुमार उर्फ लच्छू ने बीडीसी (क्षेत्र पंचायत सदस्य) चुनाव में शानदार जीत दर्ज की है। 3.5 फीट की हाइट वाले लच्छू सोशल मीडिया पर पहाड़ी गानों पर डांस और एक्टिंग के वीडियो से पहले ही लोकप्रिय थे, लेकिन अब वो अपने क्षेत्र के प्रतिनिधि बनकर लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं।लच्छू को कुल 348 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी कैलाश राम को 230, पप्पू लाल को 227 और प्रताप राम को 181 वोट ही मिले। इस तरह लच्छू ने 118 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की।वो प्रचार के दौरान कभी बाइक से, तो कभी घोड़े की सवारी कर मतदाताओं से मिलने पहुंचे। उनकी मेहनत और जज़्बा जनता के दिलों को छू गया। आम परिवार से ताल्लुक रखने वाले लच्छू की यह जीत साबित करती है कि जज़्बा हो तो कोई भी रुकावट रास्ता नहीं रोक सकती।चुनाव जीतने के बाद सोशल मीडिया पर उनके वीडियो फिर से वायरल हो गए हैं, और लोग उन्हें बधाइयाँ दे रहे हैं—”वाह लच्छू भाई! कमाल कर दिया।”इसी पंचायत चुनाव में चमोली के सारकोट गांव से 21 वर्षीय प्रियंका नेगी ने सबसे कम उम्र की ग्राम प्रधान बनकर इतिहास रच दिया है। वहीं, पौड़ी जिले के कुई गांव में 22 वर्षीय साक्षी भी ग्राम प्रधान चुनी गई हैं। ये उदाहरण बताते हैं कि इस बार उत्तराखंड के पंचायत चुनावों में युवा नेतृत्व की नई बयार चली है। गांवों का भविष्य अब युवाओं के हाथों में है—जो न केवल तकनीक से जुड़े हैं, बल्कि बदलाव का जज़्बा भी रखते हैं।