घर में सो रही महिला को उठाकर ले जा रहे गुलदार से भिड़ गया पति, उसके बाद…
(ब्योरो-दिलशाद खान) (रिपोर्ट-KNEWS18)
उत्तराखंड में गुलदार का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है, जहां एक ओर आज सुबह शौच के लिए जा रहे (32 वर्षीय) युवक पर गुलदार के हमले की खबर सामने आई थी तो वहीं दूसरी तरफ भी एक महिला पर गुलदार के हमले की खबर सामने आई है, गुलदार के हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी जिसके चेहरे पर कई टांके आये हैं।
दरअसल, ताजा मामला उत्तराखंड के अगस्त्यमुनि नगर पंचायत क्षेत्र का है, जहां पर आज मंगलवार की सुबह करीब 3:30 बजे एक महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया, वहीं गुलदार के इस हमले ने एक बार फिर इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है, अगस्त्यमुनि नगर पंचायत के वार्ड नंबर (6) नाकोट में गुलदार ने घर के अंदर सो रही महिला पर हमला कर दिया और इस हमले में कुशला देवी (37 वर्ष) पत्नी नत्थी लाल गंभीर रूप से घायल हो गई, बताया गया है कि घटना के समय नत्थी लाल का पूरा परिवार घर में सो रहा था, उनके साथ पत्नी कुशला देवी, पुत्र आशू, अंकित, मायके से आई बेटी ज्योति और उसका दुधमुंहा बेटा आयुष्मान भी मौजूद थे। इसी दौरान गुलदार मेन दरवाज़े से घर में दाखिल हुआ और सामने लेटी कुशला देवी पर अचानक से झपट पड़ा, गुलदार के हमले के बाद घर में अफरा-तफरी मच गई, इसके बाद नत्थी लाल हौसला दिखाते हुए गुलदार से पत्नी को छुड़ाने के लिए भिड़ गया और काफी मशक्कत के बाक गुलदार के चुंगल से पत्नी को छुड़ा पाया, इसके बाद परिवार ने मिलकर शोर मचाते हुए गुलदार को भगा दिया. वहीं इस हमले में कुशला देवी के माथे, गाल और कंधे पर गंभीर घाव आए हैं, जिसके बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि लाया गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है।



