विक्रम सैनी ने लगाए गंभीर आरोप, कहा – भाई पंकज को झूठे केस में फंसाया गया, अधिकारियों को पत्र लिखकर लगायी न्याय की गुहार

(ब्योरो- दिलशाद खान) (रिपोर्ट- KNEWS18)
(देहरादून/सहारनपुर, 28 जुलाई 2025)
सहारनपुर निवासी विक्रम सैनी ने आरोप लगाया है कि उनके भाई पंकज सैनी को थाना भगवानपुर क्षेत्र में दर्ज एक आपराधिक मामले में झूठे केस से फंसाया गया है। इस संबंध में विक्रम ने उत्तराखंड मानव अधिकार आयोग, मुख्यमंत्री उत्तराखंड, और डीआईजी गढ़वाल रेंज को पत्र भेजकर न्याय की मांग की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, विक्रम सैनी का कहना है कि उनके भाई पंकज ने कुछ व्यक्तियों के खिलाफ अवैध भूमि कब्जे और कथित वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत उत्तर प्रदेश सरकार को की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि इसी शिकायत के बाद से उनके भाई पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था।विक्रम के अनुसार, 17 जुलाई 2025 को दोपहर लगभग 12:30 बजे पंकज सैनी को सहारनपुर के बड़कला ओवरब्रिज के पास से कथित रूप से कुछ लोगों द्वारा कार समेत जबरन ले जाया गया। उनका आरोप है कि इस दौरान कुछ लोग उत्तराखंड पुलिस की वर्दी में भी मौजूद थे। विक्रम ने दावा किया कि पंकज सैनी के साथ मारपीट की गई और एक वीडियो रिकॉर्ड कर उन्हें मंडावर चौकी, फिर शाम 6:30 बजे थाना भगवानपुर ले जाया गया।विक्रम सैनी ने इस संबंध में कुछ पुलिसकर्मियों की भूमिका पर भी सवाल उठाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने यह आरोप लगाया कि पुलिस वादी पक्ष के साथ मिलकर साजिश में शामिल रही।
पुलिस और वादी पक्ष की प्रतिक्रिया:
इस मामले में संबंधित पुलिस विभाग और वादी पक्ष का पक्ष जानने के प्रयास किए जा रहे हैं। समाचार प्रकाशित किए जाने तक उनकी ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं हुई थी।