September 13, 2025

इकरा हसन पर टिप्पणी मामला:समीर आलम ने योगेंद्र राणा के खिलाफ सख्त कार्रवाई और आंदोलन की दी चेतावनी

(दिलशाद खान)(KNEWS18)

समाजवादी पार्टी नेता समीर आलम ने करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह राणा द्वारा सपा सांसद इकरा हसन पर की गई अभद्र टिप्पणी की कड़ी निंदा करते हुए कानूनी और राजनीतिक कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने योगेंद्र राणा को तत्काल माफ़ी मांगने की सलाह दी है और कहा है कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो समाजवादी पार्टी सड़क पर उतरेगी।

समीर आलम ने बयान में कहा, “यह बयान न सिर्फ इकरा हसन का अपमान है, बल्कि देश की हर उस महिला का अपमान है जो राजनीति में सक्रिय है। योगेंद्र राणा को भाजपा का संरक्षण प्राप्त है, इसलिए वो इस तरह की घटिया बयानबाज़ी करने की हिम्मत कर रहे हैं।”

संसद में उठेगा मामला, महिला आयोग से संज्ञान लेने की मांग

समीर आलम ने बताया कि समाजवादी पार्टी इस मुद्दे को संसद में भी जोरशोर से उठाएगी। साथ ही राष्ट्रीय महिला आयोग से भी इस मामले पर तत्काल संज्ञान लेने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि यदि इस तरह के आपत्तिजनक बयान पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो आगे भी महिलाएं ऐसे ही निशाने पर आती रहेंगी।

“जनप्रतिनिधि की सदस्यता रद्द होनी चाहिए”

समीर आलम ने कहा, “इस बयान पर सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि कोई भी जनप्रतिनिधि ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने से पहले सौ बार सोचे। महिलाओं के खिलाफ ऐसी टिप्पणियां केवल राजनीति को नहीं, समाज की सोच को भी गिरा रही हैं। ऐसे नेताओं की सदस्यता रद्द होनी चाहिए।”

महिला सशक्तिकरण पर हमला

इकरा हसन के खिलाफ की गई टिप्पणी को समीर आलम ने महिला सशक्तिकरण के खिलाफ साजिश करार दिया। उन्होंने कहा कि जब एक महिला नेता सफलता की ओर बढ़ती है, तो कुछ लोग उसे मानसिक रूप से तोड़ने के लिए इस तरह की गिरी हुई भाषा का प्रयोग करते हैं। “यह केवल एक बयान नहीं, महिला शक्ति को दबाने की सोच है।” – उन्होंने जोड़ा।

समाजवादी पार्टी अब इस मसले पर राजनीतिक मोर्चा खोलने के लिए तैयार है। संसद में सवाल उठेंगे, सड़क पर आंदोलन होगा, और जब तक योगेंद्र राणा अपने बयान पर माफ़ी नहीं मांगते तथा कार्रवाई नहीं होती—“सपा पीछे नहीं हटेगी।”

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!