मनरेगा में अनियमितता पर सीडीओ हरिद्वार की सख्त कार्रवाई: दो ग्राम विकास अधिकारी निलंबित

(दिलशाद खान)(KNEWS18)
हरिद्वार, 17 जुलाई 2025
मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना) में पाई गई अनियमितताओं को लेकर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) के निर्देश पर जिला विकास अधिकारी, हरिद्वार ने दो ग्राम विकास अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।निलंबित अधिकारियों में ग्राम विकास अधिकारी रविन्द्र सैनी और प्रमोद सैनी शामिल हैं। इन पर आरोप है कि इन्होंने अपनी तत्कालीन तैनाती के दौरान ग्राम गढ़ और आन्नेकी (विकास खंड बहादराबाद) में मनरेगा योजना के क्रियान्वयन में अनियमितताएं बरतीं। जाँच में आरोप सही पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई। प्रशासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि निलंबन की अवधि के दौरान दोनों अधिकारी अन्य विकास खंडों से संबद्ध रहेंगे, लेकिन सक्रिय सेवा में नहीं रहेंगे।मुख्य विकास अधिकारी आकांशा कोंडे ने चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में भी इस प्रकार की अनियमितताएं किसी अन्य ग्राम विकास अधिकारी के विरुद्ध पाई जाती हैं, तो उनके खिलाफ भी कड़ी विभागीय और अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मनरेगा योजना में पारदर्शिता और जवाबदेही बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है। भ्रष्टाचार के प्रति “जीरो-टॉलरेंस” नीति अपनाते हुए अधिकारियों को नियमों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है।