कांवड़ यात्रा के मद्देनज़र खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी, खराब दूध-सब्जियां व मसाले किए गए नष्ट

(दिलशाद खान)(KNEWS18)
रुड़की/हरिद्वार।
कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग ने हाईवे पर स्थित होटल, ढाबों और खाने-पीने की ठेलियों पर सघन छापेमारी की। इस दौरान 22 होटल और ढाबों की जांच की गई। जांच में कई अनियमितताएं पाए जाने पर खराब खाद्य सामग्री को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
कार्रवाई के दौरान 6 लीटर एक्सपायरी दूध, 10 किलो सड़ी सब्जियां, 5 किलो खुले मसाले और दूध के 11 पैकेट नष्ट किए गए। इसके अलावा कई स्थानों पर गंदगी मिलने पर संचालकों को फटकार लगाई गई और सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए गए।जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेंद्र पांडे, दिलीप जैन, कैलाश चंद्र टम्टा और पवन कुमार की टीम ने पतंजलि योगपीठ से लेकर नरसिंह बॉर्डर तक होटल, ढाबों, भोजनालयों और अस्थायी खाद्य स्टॉलों का निरीक्षण किया।ईस दौरान लहरी पंजाबी ढाबे से खुले पनीर का नमूना लिया गया। वहीं, बिना लाइसेंस के ढाबा संचालन और पिज़्ज़ा निर्माण करते पाए जाने पर बटर जॉन पिज़्ज़ा, लक्सर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को स्वच्छ और सुरक्षित भोजन उपलब्ध कराना प्राथमिकता है, जिसके तहत यह अभियान चलाया जा रहा है। अभियान आगे भी जारी रहेगा।