झबरेड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई स्मैक तस्करी में संलिप्त युवक गिरफ्तार, 2.37 ग्राम स्मैक बरामद

(दिलशाद खान) (KNEWS 18)
नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत झबरेड़ा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। स्मैक तस्करी में लिप्त एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2.37 ग्राम स्मैक बरामद की गई है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के दिशा-निर्देशन में चलाए जा रहे मादक पदार्थ विरोधी अभियान और आगामी कांवड़ मेले के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से यह कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक (देहात) हरिद्वार एवं क्षेत्राधिकारी मंगलौर के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक झबरेड़ा के नेतृत्व में चौकी इक़बालपुर प्रभारी उपनिरीक्षक नितिन बिष्ट ने यह कार्रवाई अंजाम दी।पुलिस ने ग्राम नगला कुबड़ा क्षेत्र से एक आरोपी को रंगे हाथों 2.37 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान दानिश पुत्र रियासत, निवासी हरजौली झौजा, थाना झबरेड़ा, जिला हरिद्वार (उम्र 25 वर्ष) के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी व बरामदगी का विवरण: प्रकरण संख्या: 235/2025,धारा: 8/21 NDPS एक्ट
आरोपी दानिश पुत्र रियासत निवासी हरजौली झौजा, थाना झबरेड़ा उम्र: 25 वर्ष बरामदगी: 2.37 ग्राम स्मैक
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:
1. उपनिरीक्षक नितिन बिष्ट
2. कांस्टेबल प्रदीप बिष्ट (398)
3. होमगार्ड शिवकुमार
झबरेड़ा पुलिस ने नशा तस्करों पर सख्ती से कार्रवाई जारी रखने की बात कही है और आमजन से भी अपील की है कि नशे से जुड़ी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को तुरंत दें।