नेशनल डॉक्टर्स डे पर अभिलाषा नर्सिंग होम रुड़की में उत्तराखंड के पहले बीटीएल एमसेला सिस्टम का शुभारंभ

(दिलशाद खान)(KNEWS18)
नेशनल डॉक्टर्स डे के पावन अवसर पर अभिलाषा नर्सिंग होम, रुड़की में उत्तराखंड के पहले बीटीएल एमसेला सिस्टम का शुभारंभ किया गया। इस अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा का उद्घाटन वरिष्ठ चिकित्सकों, समाजसेवियों और विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर नर्सिंग होम की निदेशक और प्रख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. वंदना ग्रोवर ने बताया कि बीटीएल एमसेला सिस्टम एक क्रांतिकारी, गैर-सर्जिकल तकनीक है, जो महिलाओं में मूत्र असंयम (Urinary Incontinence) और पेल्विक फ्लोर की कमजोरी जैसी समस्याओं का अत्यधिक प्रभावी इलाज देती है। यह तकनीक बिना किसी सर्जरी या दवा के, केवल कुछ सत्रों में बेहतर परिणाम प्रदान करती है और महिलाओं को एक गुणवत्तापूर्ण और आत्मविश्वासी जीवन जीने की दिशा में मदद करती है।
डॉ. चन्द्रशेखर ग्रोवर ने कहा, “महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दे अक्सर चुपचाप सह लिए जाते हैं। एमसेला तकनीक उन्हें बिना संकोच इलाज का विकल्प देती है। डॉक्टर्स डे जैसा पावन दिन इस पहल के शुभारंभ के लिए सबसे उपयुक्त अवसर है।”
उन्होंने यह भी बताया कि यह मशीन अब तक केवल मेट्रो शहरों में ही उपलब्ध थी, लेकिन अब रुड़की जैसे उभरते हुए शहर में इसके आने से स्थानीय महिलाओं को महंगे इलाज के लिए महानगरों की यात्रा नहीं करनी पड़ेगी। इससे न केवल समय और धन की बचत होगी, बल्कि इलाज की सुलभता से महिलाओं की स्वास्थ्य संबंधी झिझक भी कम होगी।
अभिलाषा अस्पताल में इस तकनीक की उपलब्धता से रुड़की और आसपास के क्षेत्रों की महिलाओं को विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधा उनके अपने शहर में ही मिल पाएगी। यह सुविधा विशेष रूप से उन महिलाओं के लिए वरदान साबित होगी जो यात्रा करने में असमर्थ हैं या जिनके पास बड़े शहरों तक जाने के संसाधन नहीं हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित अन्य चिकित्सकों ने भी इस पहल को महिला स्वास्थ्य सेवा में एक ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि यह तकनीक चिकित्सा क्षेत्र को नई दिशा प्रदान करेगी।
अंत में अभिलाषा नर्सिंग होम की ओर से सभी आमंत्रित अतिथियों, चिकित्सकों और सहयोगियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।