मंगलौर के लोगों ने कहा एच आर डी ए में झूठी शिकायत करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई,प्रमाण पत्र दिखाकर न्याय की लगायी गुहार*

(दिलशाद खान)(KNEWS18)
(न्यूज़ रुड़की/मंगलौर) मंगलौर में प्रधानमंत्री आवास योजना से निर्माणाधीन आवास के मामले में राजनीति शुरू हो चुकी है।एक गरीब का आशियाना बिना प्राधिकरण की अनुमति के बनाने को लेकर एक अधिवक्ता कुछ किसान नेताओं को साथ लेकर सोमवार को प्राधिकरण कार्यालय पहुंचा था जहां उसने प्राधिकरण के अधिकारियों से बिना मानचित्र पास कराए आवास बनाने की शिकायत की थी ।
उसी मामले को गंभीरता से लेते हुए आज मंगलौर के दर्जनों लोग एच आर डी ए कार्यालय पहुंचे और आवास से सम्बंधित सभी प्रमाण पत्र दिखाए। उनका कहना था कि मंगलौर नगर पालिका द्वारा सभी आवास से संबंधित दस्तावेज उनके पास हैं लेकिन कुछ लोग किसान यूनियन का बताकर लोगों में भ्रांतियां फैला रहे हैं। उन्होंने
आरोप लगाया कि एक व्यक्ति की 1988 से भूमि खाली पड़ी थी जिसकी आर्थिक स्थिति ठीक ना होने पर आज तक भी कोई निर्माण नहीं हो पाया था अब काफी प्रयास के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना से भवन का निर्माण जैसे ही शुरू हुआ तो कुछ लोगों को यह बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्होंने इसका विरोध शुरू कर दिया।आरोप है कि एच आर डी ए कार्यालय में एक अधिवक्ता मुठ्ठी भर किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं को लेकर पहुंचा जहां उसने झूठी शिकायतें की जिससे पीड़ित परिवार काफी डरा और सहमा हुआ है।हालांकि कुछ लोग इसे लेकर राजनीति कर रहे हैं जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं नहीं किया जायेगा।इस दौरान गुलज़ार हुसैन, शाहिद हुसैन, औसाफ आलम, डॉ गिजाली, हाजी इल्तिफ़ात ,सुभान सिद्दीकी,फखरे आलम, इमरान सिद्दीकी ,मोबीन सिद्दीकी, गुफरान सिद्दीकी ,फारूक अहमद आसिफ सिद्दीकी ,बिलाल फारूकी बुरहान सिद्दीकी हुसैन अहमद हुजैफा इलयास भाई अहसान पटवारी जी, डॉक्टर नवाज, इकराम रावआदि प्रमुख रूप से मौजूद रही।