September 13, 2025

*पाकिस्तान का सफाया ज़रूरी भारत की सेना ओर सरकार को पूरा समर्थन कर रही कांग्रेस – राजेंद्र चौधरी*

(दिलशाद खान)(KNEWS18)

(न्यूज़ रूडकी) आज जिला कांग्रेस कमेटी रुड़की के तथा धन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं एवं पार्टी पदाधिकारी की एक आवश्यक बैठक जिला कार्यालय पर की गई जिसमें वर्तमान में चल रहे पाकिस्तान से युद्ध को लेकर सरकार एवं सेना के शौर्य के लिए सभी कांग्रेस नेताओं ने सरकार ओर सेना को हर प्रकार से समर्थन करने वाले केंद्रीय नेता राहुल गांधी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे को सराहा। बैठक की अध्यक्षता डॉ हरविंदर सिंह ने की और संचालन भूषण त्यागी ने किया।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री राव शेर मोहम्मद ने कहा कि हम सब पहले भारतीय हैं और पाकिस्तान भारत विरोधी हैं जिसका सफाया जरूरी है।

विकास त्यागी प्रदेश महामंत्री ने जिला कांग्रेस रुड़की महानगर के प्रयास को सराहा और पाकिस्तान के समूल सफाए को उचित बताया।
जिलाध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि भारत के सभी नागरिकों को इस समय सेना ओर सरकार के साथ खड़े होने की जरूरत है और पाकिस्तान को सबक सिखा रहे हैं हमारे देश के वीर जवान।


उन्होंने इस अवसर पर सीमा पर शहीद हुए सैनिकों ओर आम नागरिकों को मौन रख श्रद्धांजलि देने की अपील की।
सलीम खान ने कहा कि भारत सरकार ने बहुत उचित काम किया है उग्रवादी संगठनों को निशाना बना कर इस घड़ी में कांग्रेस पार्टी देश के साथ है।
कार्यक्रम के अंत में शहीद हुए सैनिकों ओर आम नागरिकों को मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस अवसर पर अध्यक्षता डॉक्टर हरविंदर सिंह ,पूर्व मंत्री राव शेर मोहम्मद,महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष उदय जैन,सैनिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री भूषण त्यागी ,श्री मेला राम प्रजापति,पूर्व पार्षद संजय गुड्डू ,शमशाद चेयरमेन, डॉ राकेश गॉड , हाजी सलीम खान, महिला नेता यास्मीन खान, प्रदेश महामंत्री विकास त्यागी,वीणा आनंद  कृष्ण गोपाल शर्मा डॉक्टर परवेज आलम, मोहसिन गोड, जिला महामंत्री मोहित त्यागी, जिला महामंत्री अजय चौधरी ,सुधीर चौधरी ,विजयपाल सिंह ,विमल कुमार ,अजय राठौर, गुल शनव्वर ,मकसूद हसन ,उम्मीद गाजी ,कृष्ण गोपाल मुनेश त्यागी  ब्लॉक अध्यक्ष रिजवान पार्षद प्रत्याशी लवी त्यागी जिला महामंत्री सौरभ सैनी डॉक्टर जयकुमार शर्मा अभय सिंह सैनी वंश वर्मा सुभाष चौधरी हिमांशु चौधरी नवीन जैन युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव पंकज सोनकर आशीष चौधरी एन एस यू आई जिलाध्यक्ष ,मदनपाल सिंह भडाना श्री इस्म सिंह  जिला अध्यक्ष एससी प्रकोष्ठ समेत सैकड़ों कांग्रेस जन शामिल हुए ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!