September 13, 2025

देशराज कर्णवाल के कैंप कार्यालय पर प्रचार वाहन का पूर्व राज्य मंत्री दान सिंह रावत ने किया उद्धघाटन*

(दिलशाद खान) (KNEWS18)

(न्यूज़ भगवानपुर) आगामी 14 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती बड़े धूमधाम के साथ मनाई जाएगी इसके लिए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर महामंच ने एक सामाजिक न्याय आभार रैली करने का निर्णय लिया है जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा भाजपा के कई दिग्गज नेता शिरकत करेंगे।

आगामी 14 अप्रैल को होने वाली रैली बी एच ई एल हरिद्वार में आयोजित की जाएगी इसके लिए आज भगवानपुर में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री देशराज कर्णवाल के कैंप कार्यालय पर पूर्व राज्य मंत्री दान सिंह रावत, भाजपा के ज़िला संयोजक देवी सिंह राणा और राज्य मंत्री देशराज कर्णवाल समेत सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रचार वाहन का उद्धघाटन किया गया । इस मौके पर पहुँचे बड़ी संख्या में लोगो ने पूर्व राज्यमंत्री दान सिंह रावत और देशराज कर्णवाल समेत देवी सिंह राणा तथा रचित अग्रवाल का फूल मालाओं से ज़ोरदार स्वागत किया । इस मौके पर भाजपा के पूर्व राज्य मंत्री दान सिंह रावत ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा कि कांग्रेस ने हमेशा डॉ भीमराव अंबेडकर का अपमान किया तथा भाजपा पर संविधान विरोधी होने का गंभीर आरोप लगाया। इस मौके पर दान सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश की धामी सरकार ने प्रदेश हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं जिनमें एक यूसीसी कानून भी शामिल है।उन्होंने कहा देश के प्रधानमंत्री ने कश्मीर में धारा 370 हटाकर ऐतिहासिक कार्य किया है जहाँ एक देश में चल रहे दो दो कानूनो को खत्म किया गया उसी तरह पुष्कर सिंह धामी भी ऐतिहासिक निर्णय ले रहे हैं।इस मौके पर राज्य मंत्री देशराज कर्णवाल ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा कि हरिद्वार में आगामी 14अप्रैल को डॉ भीम राव अंबेडकर की जयंती के कार्यक्रम को लेकर आज प्रचार वाहन का शुभारंभ किया गया है यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा।जिसमें बीस हजार से अधिक की भीड़ उमड़ेगी।इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी डॉ भीम राव अंबेडकर के सपने को साकार कर रहे हैंबाबा साहब के मिशन को सरकार आगे बढ़ा रही है।आज भाजपा सरकार में सभी खुशहाल हैं और सभी को न्याय मिल रहा है।इस मौके पर भाजपा नेता रचित अग्रवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष अतुल गोयल,अजय गोयल,अनिल चौधरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष शोयब अली, भाजपा नेता राहुल आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!