रामपुर नगर पंचायत वार्ड.11 से सभासद प्रत्याशी मो.इसरार ने कहा जनता ने मौका दिया तो बड़े पैमाने पर होगा विकास

(रिपोर्ट/दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़की) रामपुर नगर पंचायत बनने के बाद पहली बार अध्यक्ष और सभासद पद प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी अपनी किस्मत आज़मा रहे है। प्रत्याशियों ने चुनाव चिन्ह मिलते ही चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। वही रामपुर नगर पंचायत वार्ड नंबर 11 से इस बार युवा शिक्षित झुंझारु और लगनशील मो. इसरार मज़बूती के साथ सभासद का चुनाव लड़ रहे है। सभासद प्रत्याशी इसरार डोर टू डोर जाकर लोगो से संपर्क कर रहे है जो विकास के मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रहे है जिन्हें बड़े बुज़ुर्ग से लेकर सर्व समाज का भरपूर समर्थन मिल रहा है।
इसरार का कहना है अगर जनता ने उन्हें मौका दिया तो वो अपने वार्ड का चहुमुखी विकास करायेंगे।क्षेत्रवासियों का कहना है रामपुर में शिक्षा सड़क बिजली पानी की निकासी यह प्रमुख मुद्दे है जो इन समस्याओं का समाधान करेगा उसे ही वो अपना प्रत्याशी चुनेंगे। मोहम्मद इसरार ने जनता से अपील की ईंट के निशान पर मोहर लगाकर उन्हें भारी मतों से विजय बनाये उन्होंने कहा यह जीत वार्डवासियों की जीत होगी।
मो.इसरार एक कर्मठ और जुझारू प्रत्याशी है जिनके दिल में क्षेत्र का विकास करने का जज्बा है।एक खास मुलाकात के दौरान सभासद प्रत्याशी मो.इसरार ने कहा कहा उनके अंदर कुछ विकास करने का जूनून है वह अपने समाज अपने लोगों के लिए कुछ करना चाहते हैं यह भी सच है कि अगर वार्ड की जनता उन्हें जिताकर भेजती है तो इस
क्षेत्र की तस्वीर बदलेगी। मो.इसरार ने कहा उनका परिवार विकास कराने में बेहद सक्षम है और उनकी स्थिति इस चुनाव में काफी बेहतर है।जनता का उन्हें भरपूर सहयोग और समर्थन मिल रहा है।उनका दावा है कि अगर वह जीतते हैं तो यहां की जनता सभासद होगी और विकास को गति मिलेगी।
इस मौके पर हाजी इस्लाम,दिलशाद,परवेज़,मोहब्बत,सावेज़,राशिद,सोनू मालिक,तस्लीम,अरहान,इमरान,परवश,मुन्ना,फरीद,शहज़ाद,उस्मान आदि मौजूद रहे।