September 13, 2025

कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की ठोस लीडरशिप में हरिद्वार पुलिस ने फिर किया एक और शानदार खुलासा

(दिलशाद खान)

(न्यूज़ रुड़की/हरिद्वार) कोतवाली मंगलौर पर मुस्तकीम निवासी मलकपुरा कोतवाली मंगलौर द्वारा स्वयं के पुत्र शादाब उम्र 24 वर्ष के घर से बिना बताए कहीं चले जाने के संबंध में कोतवाली मंगलौर में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।

गुमशुदा युवक की तलाश में जुटी टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर युवक के बारे में जानकारी करने पर भी कोई लाभप्रद जानकारी हाथ न लगने पर आसपास मुखबिरों का जाल फैलाया गया साथ ही युवक की कॉल डिटेल भी खंगाली गई। आसपास से एकत्र जानकारी एवं कॉल डिटेल्स के अवलोकन पर गुमशुदा द्वारा कुछ नंबरों से लगातार बात किया जाना प्रकाश में आया।

कोतवाली मंगलौर पुलिस की लगातार मेहनत एवं पूछताछ से पता चला कि गुमशुदा उपरोक्त का तेलीवाला गंगनहर निवासी एक महिला के साथ प्रेम प्रसंग था इस बात का पता जब महिला के पति को चला तो महिला के पति व देवर ने मिलकर शादाब को मारने की योजना बनाई।

महिला ने शादाब को अपने कमरे बुलाया व उपरोक्त तीनों ने प्लान के तहत युवक का गला दबाकार हत्या कर दी और शव को बोरे में बांधकर नहर में फेंक दिया।

इस संबंध में गुमशुदा उपरोक्त की गुमशुदगी को अंतर्गत धारा 103(1) 238(a) BNS में तरमीम किया गया।

कोतवाली मंगलौर पुलिस की मेहनत पर क्षेत्र की जनता समेत पुलिस अधिकारीगण द्वारा खुशी व्यक्त की गई।

*गिरफ्तार आरोपी-*
1- अफजाल पुत्र तस्लीम निवासी तेलीवाला थाना कोत0 मंगलौर जिला हरिद्वार
2- मरजीना पत्नी आफताब निवासी तेलीवाला थाना कोत0 मंगलौर जिला हरिद्वार
3- सावेज पुत्र तस्लीम निवासी तेलीवाला थाना कोत0 मंगलौर जिला हरिद्वार

*बरामद माल-*
1- मृतक का मोबाइल
2- मृतक का बाये पैर का चम्पल

*पुलिस टीम*
1- व0उ0नि0 धर्मेन्द्र राठी
2- उ0नि0 रफत अली
3- उ0नि0 नवीन नेगी
4- अ0उ0नि0 गजपाल राम
5- का0 मनोज वर्मा
6- का0 पप्पू कश्यप

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!