चैंपियन के समर्थन में खड़ा हुआ मुस्लिम समाज,कस्सार समाज के खिलाफ खोला मोर्चा, दी चेतावनी

(दिलशाद खान)(KNEWS18)
(रुड़कीं लंढोरा) रुड़की के लंढोरा में बेशकीमती भूमि का मामला तूल पकड़ने लगा है। अब कस्सार समाज के बाद कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के समर्थन में मुस्लिम समाज खड़ा हो गया है जिन्होने कस्सार समाज पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहां की कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन राजा घराने से हैं जिनकी बेशकीमती ज़मीन लंढोरा के अलावा अन्य कई स्थानों पर मौजूद है लेकिन कस्सार समाज के लोग चैंपियन की भूमि पर कब्जा करना चाहता है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने आरोप लगाया कि धोबी घाट के लिए चैंपियन परिवार पहले ही कस्सार समाज को अपनी कुछ भूमि दान कर कर चुका है लेकिन अब कस्सार समाज अन्य भूमि पर भी अपना कब्जा जमाना चाहता है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। अगर कस्सार समाज के लोग चैंपियन की भूमि पर कब्ज़ा करने की कोशिश करेंगे तो उनके समर्थक आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे ।कस्सार समाज के विरोध के चलते चैंपियन के समर्थक बड़ी संख्या में लंढौरा में जमा हुए थे जहां उन्होंने कस्सार समाज पर चैंपियन की जमीन हथियाने का गंभीर आरोप लगाया है। मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा कि चैंपियन सर्व समाज के नेता हैं जिन्होंने कभी भी हिंदू मुसलमान में कोई फर्क नहीं समझा। उन्होंने विधायक रहते हुए लंढौरा में भी बड़े पैमाने पर विकास कार्य कराये है लेकिन उनकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए कुछ लोग बौखला गए हैं इसलिए उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है जिसे मुस्लिम समाज किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा। इस मौके पर महिलाओं समेत बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।