राज्य स्तरीय कला उत्सव 2025 का बीएसएम इंटर कॉलेज रुड़की में भव्य शुभारंभ
(ब्योरो – दिलशाद खान।KNEWS18)
समग्र शिक्षा उत्तराखंड, देहरादून के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय कला उत्सव 2025 का शुभारंभ आज बीएसएम इंटर कॉलेज, रुड़की में बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ किया गया। यह दो दिवसीय आयोजन (13 और 14 नवंबर) उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से आए प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं की कला, सृजनशीलता और सांस्कृतिक अभिव्यक्ति का अनूठा संगम बनकर उभरा है।कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में पधारे रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंधक ममतेश शर्मा एवं रजनीश शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

विधायक बत्रा ने अपने संबोधन में कहा कि — “कला केवल अभिव्यक्ति का माध्यम नहीं है, बल्कि यह हमारे संस्कारों और संस्कृति की पहचान है। ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, सृजनशीलता और टीम भावना का विकास होता है।” उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि राज्य स्तर पर हो रहे इस तरह के आयोजन, उत्तराखंड की उभरती हुई प्रतिभाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुँचाने का मार्ग प्रशस्त करते हैं।पहले दिन के कार्यक्रम में प्रदेशभर से आए छात्र-छात्राओं ने नृत्य, संगीत, नाटक, चित्रकला और लोककला जैसी विविध कलाओं में अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय परिसर में पूरे दिन उत्सव जैसा माहौल रहा। विद्यार्थियों की रचनात्मकता, रंग-बिरंगे परिधान और जोश से पूरा वातावरण सांस्कृतिक ऊर्जा से भर गया।समग्र शिक्षा उत्तराखंड के अधिकारियों ने बताया कि इस कला उत्सव का मुख्य उद्देश्य बच्चों में कला और संस्कृति के प्रति रुचि और जागरूकता बढ़ाना है, ताकि शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित न रहकर रचनात्मकता और अभिव्यक्ति के माध्यम से जीवनमूल्य सिखा सके। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्रों को अपनी क्षमताओं को पहचानने और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करते हैं।कार्यक्रम में निर्णायक मंडल ने विभिन्न विधाओं में प्रस्तुतियों का मूल्यांकन किया, जबकि दर्शकों ने सभी प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद लिया। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि दूसरे दिन यानी 14 नवंबर को प्रतियोगिताओं के समापन के बाद उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाएगा।राज्य स्तरीय कला उत्सव 2025 न केवल छात्रों की कलात्मक प्रतिभा का मंच बना है, बल्कि यह उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और परंपराओं को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का सार्थक प्रयास भी सिद्ध हो रहा है। कार्यक्रम में मुख्य शिक्षा अधिकारी आशुतोष भण्डारी, परियोजना उपनिदेशक सुश्री पल्लवी नैन, खण्ड शिक्षा अधिकारी अभिषेक शुक्ला, जिला समन्वयक सुधीर उनियाल, रविन्द्र ममगाई, विकास शर्मा,अशोक त्रिपाठी,विनीता, मनोज कुमार सैनी, सतेन्द्र कुमार, शैलेन्द्र गौड, मनीष कुमार, भास्कर, अजय कौशिक, रंजीत कौर, कंचन, निरूपमा वर्मा, शिवकुमार पाल, आशीष रौतेला, अनिल शर्मा, कविता शर्मा, राधेश्याम, जॉनी प्रसाद, कमल मिश्रा, अमित, कपिल,अजय सैनी, लाल सिंह, डॉली सैनी, ललित मोहन जोशी, अंजली सैनी, अर्चना चौधरी, दीपा कौशिक, रेनू सैनी, ओम सैनी, आदित्य कौशिक, अखिलेश ध्यानी, कंचन मल्होत्रा, दिया कौशिक, रेनू सैनी, अर्चना सैनी, अंजली चौहान आदि उपस्थित रहे।



